IAS Priyanka Shukla: 2009 बैच की IAS डॉ0 प्रियंका शुक्ला बनेंगी 'MY BHARAT' की फर्स्ट सीईओ, जानिये क्या है 'मेरा युवा भारत' और इसे बनाने का क्या है मकसद?
IAS Priyanka Shukla: भारत सरकार ने मेरा युवा भारत के प्रथम सीईओ के लिए छत्तीसगढ़ कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ0 प्रियंका शुक्ला को चुना है। भारत सरकार ने आज उनकी पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिया। जल्द ही वे वहां ज्वाईन करेंगी।

IAS Priyanka Shukla: रायपुर। छत्तीसगढ कैडर की सिकेट्री रैंक की आईएएस अफसर डॉ0 प्रियंका शुक्ला को केंद्र सरकार ने मेरा युवा भारत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया है। डीओपीटी ने आज पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिया। प्रियंका इस समय छत्तीसगढ़ में समग्र शिक्षा की डायरेक्टर के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्यपुस्तक निगम की एमडी थीं। वे जशपुर और कांकेर जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। इसके अलावे हेल्थ में भी उनका लंबे समय तक डायरेक्टर और कमिश्नर के तौर पर कार्य करने का अनुभव है।
क्या है ‘मेरा युवा भारत’ (MY BHARAT)?
‘मेरा युवा भारत’ केंद्र सरकार का एक राष्ट्रीय युवा मंच है जिसे 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए तैयार किया गया है। इसका मकसद युवाओं को सिर्फ योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि एक्टिव भागीदार बनाना है। यह प्लेटफॉर्म फिजिकल + डिजिटल मॉडल पर काम करता है यानी युवाओं को ज़मीनी गतिविधियों के साथ-साथ डिजिटल रूप से भी जोड़ता है। यहां स्किल डेवलपमेंट, लीडरशिप ट्रेनिंग, वालंटियरिंग, कम्युनिटी सर्विस और राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में भागीदारी के मौके मिलते हैं।
कब और क्यों शुरू हुआ MY BHARAT?
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 31 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। सरकार का मानना है कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका युवा वर्ग है और अगर इस ऊर्जा को सही दिशा दी जाए तो देश के विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ सकती है। MY BHARAT को इसी सोच के तहत एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और इनक्लूसिव प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार किया गया है।
युवाओं को क्या-क्या मिलेगा फायदा?
MY BHARAT युवाओं को “सीखो और योगदान दो” के सिद्धांत पर आगे बढ़ाता है। यहां युवा अपने स्किल्स, एक्सपीरियंस और interests की प्रोफाइल बना सकते हैं, वालंटियर प्रोग्राम्स में हिस्सा ले सकते हैं और सरकारी व सामाजिक संगठनों के साथ सीधे काम करने का मौका पा सकते हैं। यह मंच युवाओं को मेंटरशिप, नेटवर्किंग और कम्युनिटी लेवल पर बदलाव लाने का मौका देता है जिससे वे सिर्फ नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि बदलाव के कैटलिस्ट बन सकें।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
MY BHARAT से जुड़ने के लिए युवाओं को आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद प्रोफाइल बनाई जाती है, जिसमें स्किल्स और इंटरेस्ट दर्ज किए जाते हैं। इसके बाद युवा अलग-अलग प्रोग्राम्स और Opportunities के लिए आवेदन कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 1800-212-2729 पर सहायता भी ली जा सकती है।
IAS प्रियंका शुक्ला की भूमिका क्यों अहम
डॉ. प्रियंका शुक्ला को प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ पॉलिसी इम्प्लीमेंटेशन की अच्छी समझ मानी जाती है। MY BHARAT जैसी पहल में CEO की भूमिका सिर्फ मैनेजमेंट तक सीमित नहीं होती बल्कि यह तय करती है कि देश के करोड़ों युवा इस प्लेटफॉर्म से कैसे जुड़ेंगे और उन्हें असल में क्या फायदा मिलेगा। ऐसे में उनकी नियुक्ति को सरकार की ओर से युवाओं पर फोकस और गंभीरता के इशारे के तौर पर देखा जा रहा है।
आगे क्या संकेत देता है यह कदम
MY BHARAT और इसकी पहली CEO की नियुक्ति यह साफ करती है कि आने वाले समय में युवा नीति सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहेगी। सरकार चाहती है कि युवा सीधे नीति, समाज और विकास से जुड़ें। यह मंच अगर ज़मीनी स्तर पर असर दिखाता है तो यह भारत के युवा इकोसिस्टम को एक नई दिशा दे सकता है।
