IAS Prakhar Chandrakar Biography in Hindi: आईएएस प्रखर चंद्राकर का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस प्रखर चंद्राकर?
IAS Prakhar Chandrakar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस प्रखर चंद्राकर छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे लोकल छत्तीसगढ़िया आईएएस है। रेलवे में नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी में 102 वां रैंक हासिल कर आईएएस बनने में सफलता पाई है।
( IAS Prakhar Chandrakar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। प्रखर चंद्राकर छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ के धमतरी के रहने वाले है। एनआईटी से इंजीनियरिंग कर उन्होंने एनटीपीसी व रेलवे में नौकरी की। फिर दूसरे प्रयास में यूपीएससी निकाल आईएएस बने। आइए जानते हैं उनके बारे में....
जन्म और शिक्षा:–
प्रखर चंद्राकर का जन्म 26 नवंबर 1995 को हुआ है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले है। उनके पिता ओमप्रकाश चंद्राकर जिला कलेक्ट्रेट में चुनाव सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हैं। प्रखर की मां चंपा चंद्राकर धमतरी जिले के धमतरी ब्लॉक के हटकेसर मिडिल स्कूल में प्रधान पाठिका है। उनका छोटा भाई बीएड कर चुका है।
प्रखर ने मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी से 12वीं पास की। इसके बाद उन्होंने एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीटेक किया। फिर एनटीपीसी में इंजीनियर के पद के लिए चयनित हुए। 2 साल इंजीनियर की नौकरी करने के बाद एनटीपीसी से अवकाश लेकर दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने गए। तैयारी करते हुए उनका चयन रेलवे में सहायक अभियंता के पद पर हो गया। उन्होंने उड़ीसा के संबलपुर में पोस्टिंग मिली और वे रेलवे में सहायक अभियंता के पद पर संबलपुर में कार्य करने लगे।
यूपीएससी में चयन:–
रेलवे में जॉब करते हुए प्रखर ने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। वैकल्पिक विषय के तौर पर उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के ही विषय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना। यूपीएससी के फर्स्ट अटेम्प्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली। पर सेकंड अटेम्प्ट में उन्हें 102 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक करने में सफलता मिली और वह आईएएस के लिए चुन लिए गए।
प्रोफेशनल कैरियर:–
प्रखर चंद्राकर ने 29 अगस्त 2022 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए कांकेर जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली।