आईएएस पोस्टिंगः आईएएस डॉ0 एसके राजू को राष्ट्रीय इस्पात निगम में मिली पोस्टिंग, छत्तीसगढ़ से पंजाब गए थे राजू
IAS posting: IAS Dr. SK Raju got posting in Indian Steel Corporation, Raju went to Punjab from Chhattisgarh
रायपुर/नई दिल्ली। आईएएस डॉ0 एसके राजू को भारत सरकार ने भारतीय इस्पात निगम का चीफ विजिलेंस आफिसर अपाइंट किया है। उनका तीन साल का कार्यकाल रहेगा। इस्पात निगम का मुख्यालय विशाखापटनम में है।
राजू पंजाब कैडर के 98 बैच के आईएएस हैं। हालांकि, आईएएस में आने पर उन्हें मध्यप्रदेश काडर मिला था। मगर राज्य का बंटवारा होने पर 2000 में वे छत्तीसगढ़ आ गए थे। 2009 में कैडर ट्रांसफर करवा कर वे पंजाब चले गए। छत्तीसगढ़ में वे सरगुजा, कांकेर और रायगढ़ जैसे बड़े जिले के कलेक्टर रहे। बलौदाबाजार के एसडीएम और बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर के साथ वे एनएचएम के प्रथम एमडी भी रहे।
पंजाब जाने के बाद राजू वहां कई जिलों के कलेक्टर रहे। प्रकाश सिंह बादल सरकार में उन्होंने सिकरेट्री टू सीएम की जिम्मेदारी भी संभाली। इसके बाद वे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पोस्टेड थे। राजू की पत्नी आनंदिता आईएएस अफसर हैं तथा इस वक्त चंडीगढ़ की म्यूनिसिपल कमिश्नर हैं।