Begin typing your search above and press return to search.

IAS Posting: एक मंत्री, एक अफसर नहीं, एक आईएएस अफसर के पास दो-दो मंत्रियों के विभाग

IAS Posting- जीएडी ने शनिवार को एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। 41 आईएएस अफसराें के तबादले किए गए। जिले के कलेक्टर्स के अलावा मंत्रालयीन कामकाज को बेहतर ढंग से चलाने के लिए आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। आमतौर पर यह बात सामने आ रही थी कि विभागीय कामकाज को गति देने और योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एक मंत्री को एक आईएएस अफसर दिए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में ऐसा नहीं हो पाया। एक आईएएस अफसर के पास दो-दो मंत्रियों के विभाग है। विभागों को क्लब किया गया है।

IAS News: कौन है वो तीन आईएएस, हाईकोर्ट ने  जिनकी सैलरी-पेंशन रोकने के दिए आदेश,
X

IAS News

By Radhakishan Sharma

IAS Posting: रायपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से ही कलेक्टर्स और एसपी के तबादलों की अटकलें लगाई जा रही थी। सुशासन तिहार के बीच में ही शनिवार को राज्य शासन ने आईएएस अफसरों की तबादला सूची निकाली। 41 आईएएस अफसरों की सूची में छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के कलेक्टर्स को बदलने के अलावा मंत्रालयीन कामकाज को गति देने के लिए मंत्रालय स्तर पर आईएएस अफसरों के विभाग में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। एक आईएएस अफसर को दो-दो मंत्रियों के विभाग दिए गए हैं।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही आईएएस और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। सुशासन तिहार शुरू होने के बाद माना जा रहा था कि तिहार निपटने के बाद जीएडी आईएएएस और आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट जारी करेगा। अटकलों से परे जीएडी ने शनिवार को बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दिया। पहले से ही लगाई जा रही अटकलों के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 जिलों के कलेक्टर्स को बदल दिया है। खास बात ये कि जिन कलेक्टर्स की टांसफर लिस्ट में नाम है उसे किसी दूसरे जिले में रिपिट नहीं किया गया है। जीएडी ने उन्हें सीधे मंत्रालय बुुला लिया है।

आईएएस ट्रांसफर लिस्ट की अटकलों के बीच इस बात की संभावनाएं भी जताई जा रही थी कि एक मंत्री को एक आईएएस अफसर दिए जाएंगे। विभागीय कामकाज को गति देने और केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं काे धरातल पर उतारने के लिए इसे जरुरी माना जा रहा था। ट्रांसफर लिस्ट में ऐसा नहीं हो पाया। एक आईएएस अफसर के पास दो-दो मंत्रियों के विभाग है। जीएडी ने दो मंत्रियों के विभाग को एक आईएएस के हिस्से में डाल दिया है। ट्रांसफर लिस्ट जारी करते समय जीएडी ने विभागों को क्लब कर दिया है।

0 एक आईएएस को दो मंत्रियों का मिला विभाग

जीएडी द्वारा जारी तबादला सूची पर नजर डालें तो प्रियंका शुक्ला को कमिश्नर हेल्थ के साथ MD NRHM किरण कौशल को फूड के तहत MD मार्कफ़ेड, MD नॉन, अवनीश शरण को डायरेक्टर ग्राम निवेश के साथ कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड व कार्तिकेय गोयल को डायरेक्टर फूड के साथ MD वेयर हॉउस की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Next Story