IAS Omkant Thakur News: अवैध खनन रोकने गए IAS पर जानलेवा हमला, मुक्का मारकर तोड़ा अधिकारी का दांत, चेहरे पर आई गंभीर चोट
IAS Omkant Thakur News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. यहाँ अवैध खनन पर कार्रवाई करना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भारी पड़ गया.

IAS Omkant Thakur News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. यहाँ अवैध खनन पर कार्रवाई करना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भारी पड़ गया. अवैध खनन के खिलाफ एक्शन लेने गए मंडी के एसडीएम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमे वो बुरी तरह घायल हो गए.
एसडीएम पर हमला
जानकारी के मुताबिक़, मंडी जिले में एसडीएम सदर के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर सोमवार शाम करीब 7 बजे ब्यास नदी के तट पर विंद्रावणी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए पहुंचे थे. वो बिना के टीम के गए थे. इस दौरान खनन माफिया उनसे गली गलौज करने लगे. उन्होंने एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला कर दिया. खनन माफियाओं ने पत्थर से हमला किया. इतना ही नहीं एसडीएम ठाकुर के चेहरे पर मुक्का मारा. जिससे उनका दांत टूट गया. इस दौरान बचाव करने आईएएस के ड्राइवर से भी मारपीट की गयी. हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
दांत में आयी चोट
घटना के बाद एसडीएम ओमकांत ठाकुर को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया. जहां उनके दांत का इलाज किया गया. हमले की जानकारी मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी मंडी रोहित राठौर, एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार और एएसपी मंडी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलालत की. इलाज के बाद आईएएस ओमकांत ठाकुर को छुट्टी दे दी गई है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दूसरी तरफ मंडी की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. जो भी आरोपी इस घटना में शामिल हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के समय जो ट्रैक्टर वहां मौजूद था, उसकी भी तलाश की जा रही है."
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, शाम को एसडीएम ब्यास नदी के किनारे निरीक्षण के लिए गए थे, जहां उन पर हमला किया गया. खनन वाहनों के साथ अन्य लोग मौके से भाग गए. उनके चेहरे पर चोटें आई हैं और उनका उपचार किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. मंडी प्रशासन जिले में अवैध खनन के मामलों की निगरानी और नियंत्रण जारी रखेगा"
कौन है आईएएस ओमकांत ठाकुर
बता आईएएस ओमकांत ठाकुर साल 2019 बैच के अफसर है. ओमकांत ठाकुर मूल रूप से बिहार के रहने वाले है. बिहार के समस्तीपुर से ही स्कूली पढ़ाई की थी. 10वीं के बाद मुजफ्फरपुर से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने NIIT से ग्रेजुएशन किया है. उसके बाद के बाद 3 साल 8 महीने तक नौकरी की. उन्होंने सैमसंग में भी नौकरी मिली. लेकिन उनका उसमे कुछ खास मन नहीं लगा. जिसके बाद साल 2009 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. यूपीएससी की परीक्षा में वो कई बार असफल हुए. पहले दूसरे तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन चौथे अटेम्पट में ओम को 52वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की. और वर्तमान में वो हिमाचल प्रदेश के मंडी में तैनात है.