Begin typing your search above and press return to search.

IAS Officer Salary: IAS अफसरों की कितनी होती है सैलरी?...गाड़ी, बंगला समेत मिलती है ये सुविधाएं

IAS Officer Salary: भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए दी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है. कुछ ही लोग UPSC परीक्षा क्लियर कर पाते हैं पर जो लोग पास कर आईएएस बनते हैं उन्हें अच्छी खासी सैलरी और सुविधा भी मिलती है.

IAS Officer Salary: IAS अफसरों की कितनी होती है सैलरी?...गाड़ी, बंगला समेत मिलती है ये सुविधाएं
X
By Neha Yadav

IAS Officer Salary: सरकारी नौकरी बेहद सेफ नौकरी मानी जाती है. जिसमे से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) टॉप पर है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर लोग आईएएस बनते हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए दी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है. कुछ ही लोग UPSC परीक्षा क्लियर कर पाते हैं पर जो लोग पास कर आईएएस बनते हैं उन्हें अच्छी खासी सैलरी और सुविधा भी मिलती है. तो चलिए जानते हैं कितनी होती है आईएएस अफसर की सैलरी और उन्हें क्या-क्या सुविधा मिलती है...

कितनी होती है आईएएस अधिकारी की सैलरी

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को उनके पद और अनुभव के आधार पर अलग-अलग वेतन मिलता है. हालांकि एक जूनियर आईएएस अधिकारी को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक, हर महीने 56,100 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा उसे को टीए यानि यात्रा भत्ता, डीए, हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) और कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं. सभी को मिलाकर एक आईएएस अधिकारी को हर महीने करीब एक से डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिलती है.

वहीं, समय, प्रमोशन और रैंक बढ़ने के साथ आईएएस की सैलरी भी बढ़ती जाती है. जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते हैं. आईएएस अधिकारी सीनियर टाइम स्केल, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड, सिलेक्शन ग्रेड और सुपर टाइम स्केल से ऊपर जैसे उच्च रैंक के पद प्राप्त करते हैं और उनका वेतन बढ़ता जाता है. जब आईएएस कैबिनेट सचिव के पद तक पहुँचता है तो उनकी सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपये तक हो जाती है. जिसमे सभी भत्ते मिलाकर उन्हें प्रतिमाह करीब 5 60,000 रुपये वेतन मिलता है.

क्या-क्या सुविधाएं मिलती है

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को अच्छी खासी सैलरी के अलावा उनके पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं. जैसे घर, घर की देखभाल के लिए सिक्योरिटी, खाना बनाने के लिए कुक, गार्डन की देखभाल करने वाला माली, हाउस हेल्प, मेडिकल अलाउंस मिलता है. इसके अलावा आईएएस अधिकारी को गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही बहुत सारी चीजों जैसे बिजली, गैस, पानी आदि पर सब्सिडी भी दी जाती है.

रिटायरमेंट के बाद आजीवन पेंशन

वहीं अगर पेंशन की बात करें तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद आजीवन पेंशन मिलती है. बता दें 1 जनवरी 2004 के बाद शामिल होने वाले आईएएस अधिकारियों को पेंशन के लिए अपने वेतन का 10% योगदान करना होता है. इनवेस्टमेंट के हिसाब से रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलता है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story