Begin typing your search above and press return to search.

IAS News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों को हुआ आईएएस का बैच अलॉटमेंट

IAS News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों को हुआ आईएएस का बैच अलॉटमेंट
X
By NPG News

रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों को आईएएस का बैच अलॉटमेंट हुआ है। सभी अफसरों को आईएएस का 2016 बैच अलॉट हुआ है। इनमे से 7 अफसर 2005 बैच के डिप्टी कलेक्टर थे तो वही एक अफसर 1999 बैच के डिप्टी कलेक्टर थे।

1999 बैच के अरविंद कुमार एक्का का आईएएस अवार्ड किसी जांच की वजह से रुका हुआ था। उन्हें डीपीसी के बाद आईएएस का 2016 बैच अलॉट किया गया हैं। उनके अतिरिक्त 2005 बैच के डिप्टी कलेक्टर तूलिका प्रजापति, लीना कमलेश मंडावी, संतन देवी जांगड़े, डॉक्टर संजय कन्नौजे,सुखनाथ अहिरवार, भगवान सिंह उइके व दुर्ग में एडीएम के पद पर पदस्थ पद्मिनी भोई को भी 2016 बैच अलॉट किया गया हैं।

पिछले साल इन सभी राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के नाम आईएएस अवार्ड के लिए भेजे गए थे। जिनकी 16 फरवरी को आईएएस बनाने के लिए डीपीसी हुई थी। इन अफसरों को 2016 बैच अलॉट करने का मतलब हैं कि सर्विस के 11 वे साल में ये अफसर आईएएस बन गए। हालांकि इन्हें 2022 में आईएएस अवार्ड होकर बैच आवंटित हुआ है। पर सर्विस के हिसाब से देखा जाए तो 2017 बैच व उसके बाद के बैचो में डायरेक्ट आईएएस बने अफसर भी इनके जूनियर ही कहलायेंगे। और इन्हें समस्त सेवा लाभ 2016 बैच के हिसाब से मिलेंगे।

Next Story