Begin typing your search above and press return to search.

IAS Naveen Tanwar Biography in Hindi: आईएएस नवीन तंवर का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है हिमाचल प्रदेश कैडर आईएएस नवीन तंवर...

IAS Naveen Tanwar Biography Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस नवीन तंवर दूसरे की जगह सरकारी परीक्षा दिलाने के मामले में तीन साल सजा सुनाए जाने से देशभर में चर्चित हो गए है। 2014 के इस मामले में अब सीबीआई अदालत ने दस साल बाद सजा सुनाई है। आईएएस नवीन तंवर 2019 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस हैं।

IAS Naveen Tanwar Biography in Hindi: आईएएस नवीन तंवर का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है हिमाचल प्रदेश कैडर आईएएस नवीन तंवर...
X
By Gopal Rao

IAS Naveen Tanwar Biography Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth

एनपीजी। आईएएस नवीन तंवर हिमाचल प्रदेश कैडर के 2019 बैच के आईएएस अफसर हैं। वर्ष 2014 में जब वे आईएएस नही थे तब इंडियन बैंकिंग पर्सनल सर्विस की परीक्षा में उन्हे सॉल्वर गिरोह के साथ गिरफ्तार किया गया था। नवीन अमित सिंह की जगह परीक्षा दिलाने गाजियाबाद के एक सेंटर में पहुंचे थे। गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलने पर नवीन तंवर यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहें और 2018 में यूपीएससी निकाल कर आईएएस बने।

आईएएस नवीन तंवर से जुड़ा यह पूरा मामला साल 2014 का है। बैंकिंग भर्ती के लिए होने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ( आईबीपीएस) परीक्षा में आईएएस नवीन तंवर दूसरे की जगह परीक्षा दिलाने पहुंचे थे। यह परीक्षा 13 दिसंबर 2014 को गाजियाबाद के आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित की गई थी। सीबीआई में केंद्र में दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें पहले नोएडा निवासी नवीन तंवर थे और दूसरा सावन कुमार था। नवीन को अमीर सिंह और सावन को अजय पाल सिंह की जगह एग्जाम देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने मामले में बिचौलिए की भूमिका निभा रहे हैं सुग्रीव गुर्जर और हनुमान गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया था। मामले में सीबीआई में 12 मार्च 2015 को दाखिल की थी। 2 सितंबर 2016 को कोर्ट ने अभियोजन के 22 जवान हो और 28 दस्तावेज सबूत का संज्ञान लेते हुए सीबीआई की चार सीट के आधार पर जिला 2 सितंबर 2016 को कोर्ट ने अभियोजन के 22 जवान हो और 28 दस्तावेज सबूत का संज्ञान लेते हुए सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी।

जमानत मिलने के बाद नवीन तंवर यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी में जुटे थे। 2018 में यूपीएससी क्रेक कर 2019 बैच के आईएएस बने। उन्हें हिमांचल प्रदेश कैडर एलॉट हुआ। वे कांगड़ा और चंबा जिलों में एसडीएम रह चुके हैं। पिछले दस महीनों से नवीन चंबा जिले के उप मंडल भरमौर में अतिरिक्त उपायुक्त कम सह परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के पद पर है।

इस नवीन तंवर नोएडा के सेक्टर 62 के विनायक अपार्टमेंट निवासी है। उनके समेत 6 आरोपियों को 15 मार्च को तीन साल की सजा और दस दस हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। सजा सुनाते समय नवीन अदालत में नही थे। बाकी पांच आरोपियों को अदालत ने सजा सुनाते ही तुरंत जमानत भी दे दी। और सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए एक माह का समय दिया। साथ ही अनुपथित रहने के चलते आईएएस नवीन तंवर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर एक माह में अदालत में पेश करने के निर्देश दिए।

जिस वक्त अदालत से सजा सुनाई गई उस वक्त आईएएस नवीन कंवर एक सप्ताह की छुट्टी में थे। सजा सुनाए जाने के बाद उन्होंने मेल कर 14 दिन छुट्टी बढ़ाए जाने का निवेदन किया। जेल नही जाने की वजह से उस वक्त राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित नही किया। अदालत में आईएएस नवीन कंवर ने बाद में सरेंडर करते हुए निवेदन किया और कहा कि उन्हें सुनवाई की जानकारी नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। पर राज्य सरकार ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई से जानकारी लेकर अब आईएएस नवीन कंवर को निलंबित कर दिया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story