Begin typing your search above and press return to search.

IAS N Shridhar new CMD of NMDC Biography: IAS एन श्रीधर होंगे NMDC के नए सीएमडी, सलेक्शन बोर्ड ने किया चयन, जानिए कौन हैं आईएएस हैं श्रीधर

IAS N Shridhar new CMD of NMDC Biography: IAS एन श्रीधर होंगे NMDC के नए सीएमडी, सलेक्शन बोर्ड ने किया चयन, जानिए कौन हैं आईएएस हैं श्रीधर
X
By NPG News

IAS N Shridhar new CMD of NMDC Biography: हैदराबाद। आईएएस एन श्रीधर देश की सबसे बड़ी सरकारी खनन कंपनी एनएमडीसी के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। भारत सरकार के पब्लिक इंटरप्राइजेस सलेक्शन बोर्ड ने आज दिल्ली में हुई अहम बैठक में श्रीधर के नाम पर मुहर लगा दी। सीएमडी सुमित देब के इस महीने रिटायर होने के बाद नए सीएमडी के चयन के लिए आज बैठक हुई। सुमित से पहले 85 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एन बैजेंद्र कुमार सीएमडी रहे।

नए सीएमडी श्रीधर 1997 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे आंध्रप्रदेश में तीन साल तक स्पेशल सिक्रेट्री टू सीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वे वारंगल, अनंतपुर, कृष्णा और रंगा रेड्डी जिले के कलेक्टर रहे हैं। आंध्र के काकीनाडा पोर्ट के डायरेक्टर भी। श्रीधर के साथ खास बात यह है कि वे जनवरी 2015 से सिंगरैनी कोल माइंस के सीएमडी का दायित्व संभाल रहे हैं। यानी पिछले आठ साल से। SCCL में उनका काम काफी अच्छा रहा। तेलांगना राज्य बनने के बाद उनका कैडर आंध्र प्रदेश से बदलकर तेलांगना हो गया।

छत्तीसगढ़ में दो आईएएस

श्रीधर 97 बैच के आईएएस हैं। छत्तीसगढ़ में उनके बैच के तीन आईएएस अफसर थे। मगर एम गीता के निधन के बाद अब दो हो गए। सुबोध सिंह और निहारिका बारीक। बता दें, एनएमडीसी का 75 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्शन छत्तीसगढ़ के बस्तर में होता है।


Next Story