Begin typing your search above and press return to search.

IAS Kartikeya Goel: 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल गए सेंट्रल डेपुटेशन पर, हालांकि पोस्टिंग रहेगी छत्तीसगढ़ में...

IAS Kartikeya Goel: छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कार्तिकेय गोयल सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। भारत सरकार ने आज उन्हें पोस्टिंग दे दी। उन्हें जनगणना निदेशक बनाया गया है।

IAS Kartikeya Goel: 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल गए सेंट्रल डेपुटेशन पर, हालांकि पोस्टिंग रहेगी छत्तीसगढ़ में...
X
By Gopal Rao

AS Kartikeya Goel: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस डेपुटेशन पर जा रहे हैं। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी कार्तिकेय गोयल को भारत सरकार ने जनगणना निदेशक की पोस्टिंग दी है। हालांकि, उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में ही रहेगी। उन्हें छत्तीसगढ़ का जनगणना का दायित्व सौंपा गया है।

कार्तिकेय रायगढ़ कलेक्टर रहने के समय से प्रतिनियुक्ति पर जाना चाह रहे थे। फिलहाल, उन्हें प्रतिनियुक्ति पोस्टिंग मिल गई है। उनके पास इस समय डायरेक्टर फूड के साथ वेयर हाउसिंग के एमडी का चार्ज है।

चार जिलों के कलेक्टर (IAS Kartikeya Goel)

कार्तिकेय गोयल तीन जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। पहला जिला उनका बेमेतरा था। फिर महासमुंद, बलौदा बाजार और इसके बाद रायगढ़़ में रहे। वे आईजी पंजीयन, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, एमडी सीजीएमएससी भी रह चुके हैं।


जानिये उनके बारे में (IAS Kartikeya Goel)

कार्तिकेय गोयल छत्तीसगढ़ कैडर के 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उनका जन्म उत्तरप्रदेश में 3 जुलाई 1980 को हुआ था। उनके पिता आंध्रप्रदेश कैडर के तेज-तर्रार आईएएस अफसर थे। वे आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं। पिता की नौकरी के चलते उनकी पूरी पढ़ाई आंद्रप्रदेश से पूरी हुई।

आदिलाबाद, वारंगल, खम्म जिलों से उन्होंने 9 वीं तक शिक्षा ग्रहण की। फिर 10 वीं व 12 वीं हैदराबाद के प्रसिद्ध हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की। स्कूलिंग के बाद जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद से इलेक्ट्रिकल इंजियरिंग में बीटेक की डिग्री ली।

बीटेक के बाद पुणे के सिंबयोसिस इंस्टीट्यूट पुणे से मार्केटिंग एंड एचआर में एमबीए किया। आईटीसी और विप्रो जैसी जगह जॉब भी गोयल ने किया।

यूपीएससी में सलेक्शन (IAS Kartikeya Goel)

कार्तिकेय गोयल ने जॉब करते हुए अपना पहला अटेम्प्ट दिया। वे अपने पहले अटेम्प्ट में उतने सीरियस नही थे लिहाजा उनका प्री में उनका चयन नहीं हुआ। दूसरा अटेम्प्ट में प्री निकला पर मेंस नही। तीसरे प्रयास में 293 रैंक मिला और आईआरएस (कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज) के लिए चुने गए। डेढ साल सर्विस भी की। इसके बाद फिर उनका चयन आईएएस के लिए हुआ। कार्तिकेय ने लोक प्रशासन और एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय चुने थे।

जीवन साथी (IAS Kartikeya Goel)

कार्तिकेय गोयल ने अनुभा गोयल से शादी की है। उनकी पत्नी अनुभा इनकम टैक्स में ऑफिसर हैं। वे 2008 बैच की आईआरएस है। कार्तिकेय गोयल भी 2008 बैच के आईआरएस थे। सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम व आयकर अफसरों की संयुक्त ट्रेनिंग के दौरान अनुभा व कार्तिकेय को मुलाकात हुई थी। अनुभा छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। उनके दो बच्चें हैं।

प्रोफेशनल कैरियर (IAS Kartikeya Goel)

कार्तिकेय गोयल एमबीए करने के बाद आईटीसी, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब कर चुके है। जॉब करते-करते उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। दो प्रयासों में असफलता के बाद तीसरे प्रयास में उन्हें 293 रैंक मिला और आईआरएस के लिए उनका चयन हुआ। उन्होंने हैदराबाद के बाद फरीदाबाद में आईआरएस की अपनी ट्रेनिंग पूरी की। फिर 8 माह हैदराबाद एयरपोर्ट में असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स रहें। इस दौरान अवैध माल जब्ती पर उन्हें रिवार्ड भी मिला।


Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story