Begin typing your search above and press return to search.

IAS-IPS ट्रांसफर: बड़ी संख्या में IAS-IPS अफसरों के तबादलें, 14 आईएएस के साथ 46 आईपीएस भी बदले

IAS-IPS Transfer

IAS-IPS ट्रांसफर: बड़ी संख्या में IAS-IPS अफसरों के तबादलें, 14 आईएएस के साथ 46 आईपीएस भी बदले
X

IAS IPS News

By NPG News

एनपीजी डेस्क। बिहार में बड़ी संख्या में आईएएस व आईपीएस अफसरों के तबादले आदेश जारी किए गए। जारी आदेश के तहत 14 आईएएस के साथ ही 46 आईपीएस बदल दिए गए हैं।

आईएएस में लखीसराय के जिला पदाधिकारी के पद पर रहे संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है, उनको सरकार ने प्रोन्नत्ति दी है. इसके अलावा BPSC में सचिव के पद पर रहे अफसर अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. वहीं, असंगबा चुबा आओ को सेंट्रल ड्यूटी के लिए रिलीव कर दिया है। 1997 बैच के IAS अफसर संजीव हंस को प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग के अलावा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पद का भी अतिरक्त प्रभार मिला है.

2000 बैच के IAS अफसर जीतेंद्र श्रीवास्तव को सचिव गृह विभाग बनाया गया है.

2004 बैच के IAS अफसर अभय कुमार सिंह को सचिव पर्यटन विभाग के अलावा प्रबंध निदेशक कंप्लीट का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

2007 बैच के IAS अफसर गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोमोट करके पोस्टिंग दी गई है.

2007 बैच के IAS अफसर जय सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है.

2007 बैच के IAS अफसर बैद्यनाथ यादव को सरकार ने सचिव स्तर में प्रोन्नति दी है और शिक्षा विभाग का सचिव बनाया है. साथ ही उन्हें शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक के अलावा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है.

2006 बैच के IAS अफसर नंद किशोर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाए गए हैं. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार.

2007 बैच के ही IAS अफसर मनोज कुमार को प्रोन्नति दी गई है और पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया है. इसके अलावा उन्हें कोसी और सहरसा प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिर्कत प्रभार दिया गया है.

2007 बैच के IAS अफसर संजय कुमार सिंह को भी प्रोन्नति मिली है और स्वास्थ्य विभाग का उन्हें सचिव बनाया गया है. उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का भी प्रभार दिया गया है.

2007 बैच के IAS अफसर विनोद सिंह गुंजियाल बने लघु जल संसाधन विभाग के सचिव.

2007 बैच के IAS अफसर मो. सोहैल को बनाया गया सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है।

इसी तरह आईपीएस तबादलों में प्रीता वर्मा को महानिदेशक, प्रशिक्षण पद पर पोस्टिंग की गई है. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं. वहीं, प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी और बीएमपी 5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसपी बनाया गया है.

हिमांशु शंकर त्रिवेदी , पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय बिहारप्रमोद कुमार मंडल समादेष्टा BSAP 5 पटनाआशीष भारती, एसएसपी गयाराकेश कुमार, SSP मुजफ्फरपुरस्वपना जी मेश्राम, SP औरंगाबादआनंद कुमार, SSP भागलपुरकुमार आशीष, SP रेल मुजफ्फरपुरआलोक राज, DG निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहारप्रीता वर्मा, DG प्रशिक्षण बिहार पुलिससुनील कुमार झा, ADG वायरलेससुधांशु कुमार, ADG यातायातअमृत राज, ADG मधनिषेधएम आर नायक, ADG बिहार विशेष शास्त्र पुलिसके एस अनुपम, विशेष सचिव गृह विभाग ,विशेष शाखाछत्रनील सिंह, IG मगध रेंज गयापी कन्नन, IG CIDराजेश त्रिपाठी, रेल IGनवल किशोर सिंह, IG पुलिस आधुनिकीकरणराजीव रंजन, IG नागरिक सुरक्षादलजीत सिंह, DIG CID डकैती निरोधगोपाल मीणा, अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर प्रमंडल का आयुक्तसत्यवीर सिंह, DIG ATSविकास कुमार, DIG सारण रेंजनवीन चंद्र झा, DIG शाहाबाद रेंजबाबू राम, DIG बेगूसरायहरप्रीत कौर, DIG विशेष शाखाअब्दुल्लाह, DIG / उप निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीरविनोद कुमार, DIG गृह रक्षा वाहनीसंजय कुमार सिंह, SP ATSनीरज कुमार सिंह, AIG निरीक्षणगौरव मंगला, SP सारणसंतोष कुमार, STF SP प्रशिक्षणकांतेश कुमार मिश्रा, SP मोतिहारीविनय तिवारी, SP समस्तीपुरजयंत कांत, DIG BSAP बनाया गया है.

Next Story