Begin typing your search above and press return to search.

IAS Indrajeet Singh Biography In Hindi: आईएएस इंद्रजीत सिंह का जीवन परिचय...

IAS Indrajeet Singh Biography In Hindi: आईएएस इंद्रजीत सिंह उत्तरप्रदेश कैडर के 2016 बैच के आईएएस अफसर हैं। यूनिवर्सिटी टॉपर रहें इंद्रजीत सिंह पूर्व में असिस्टेंट कमिश्नर प्रोविडेंट फंड कमिश्नर रह चुके हैं। अपनी ईमानदारी के लिए चर्चित इंद्रजीत सिंह वर्तमान में लखनऊ नगर निगम के आयुक्त हैं।

IAS Indrajeet Singh Biography In Hindi: आईएएस इंद्रजीत सिंह का जीवन परिचय...
X
By Gopal Rao

IAS Indrajeet Singh Biography In Hindi: आईएएस इंद्रजीत सिंह उत्तरप्रदेश कैडर के 2016 बैच के आईएएस अफसर है। उनका गृहराज्य पंजाब है। वे मूलतः पंजाब के विशालपुर जिले के रहने वाले है। पर उनका परिवार जालंधर में शिफ्ट हो गया है। इंद्रजीत सिंह के पिता वायुसेना में रहे। इसके चलते उनकी स्कूलिंग अलग अलग शहरों से हुई। उनकी पूरी पढ़ाई तेजपुर, पुणे, पठानकोट के स्कूलों से हुई। जहां भी इंद्रजीत सिंह के पिता पदस्थ रहें वहां के केंद्रीय विद्यालय से इंद्रजीत ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बीएससी, गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन अप्लाइड फिजिक्स किया है। पोस्ट ग्रेजुएशन में उन्होंने यूनिवर्सिटी टॉप किया था। वे सबसे पहले बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर रहे। फिर यूपीएससी से असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बने। पांच सालों तक इस पद पर काम किया। मैसूर में पदस्थ रहे।

इंद्रजीत के पिता एयरफोर्स में रहे इसलिए उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह भी एयरफोर्स में जाए पर उनका चयन नहीं हो पाया। उनकी बहन भी एयरफोर्स में है। साथ ही उनके भाई व परिवार के अन्य सदस्य भी एयरफोर्स में है। सिर्फ इंद्रजीत ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए। इंद्रजीत को यूपीएससी में चयन पांचवे प्रयास में मिला। शुरू के तीन प्रयासों में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट फिजिक्स को लेकर प्रयास किया। पर सफलता नही मिलने पर उन्होंने विश्लेषण किया तो पाया कि फिजिक्स विषय में उन्हें आईआईटी के छात्रों से फाइट करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने आर्ट्स के विषय समाजशास्त्र को चुना। यह विषय समाज से जुड़ा हुआ था इसलिए इंद्रजीत को अच्छा लगा और इस विषय से जुड़ाव महसूस कर उन्होंने इस विषय को लेकर किए अपने पहले प्रयास ( यूपीएससी में चौथा) में ही मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की। पहले के तीन प्रयासों में मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने में कुछ नंबरों से चूक जाते थे।

चौथे प्रयास में यूपीएससी में चयन तो हुआ पर आईएएस की सेवा एलॉट नहीं हुआ। अपने पांचवे प्रयास में इंद्रजीत सिंह यूपीएससी निकालकर आईएएस की सेवा में चयन पाने में सफल रहें। इंद्रजीत सिंह ने 2015 यूपीएससी क्लियर किया और उन्हें 2016 बैच मिला। उनका कैडर उत्तर प्रदेश है।

मसूरी ट्रेनिंग के बाद इंद्रजीत सिंह की पहली पोस्टिंग बिजनौर जिले में हुई। जहां उन्होंने अपनी जिला ट्रेनिंग पूरी की। बिजनौर में इंद्रजीत सिंह एक साल तक पदस्थ रहें। फिर इटावा जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहें। यहां उनका कार्यकाल 22 माह रहा। जिसके बाद अगस्त 2020 से गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में दो साल तैनात रहें। यहां कोरोना के दौरान प्रत्येक गांव में सबसे निर्धन 15 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 100 दिन रोजगार देने के उनके कार्यक्रम ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब लखनऊ नगर निगम के आयुक्त है। यह उनकी चौथी पोस्टिंग है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story