IAS Govind Mohan: जानिये कौन हैं IAS गोविंद मोहन, जो बने नए केंद्रीय गृह सचिव
IAS Govind Mohan: आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन(IAS Govind Mohan) को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है.
IAS Govind Mohan: वर्तमान केंद्रीय गृह सचिव आईएएस अजय भल्ला (IAS Ajay Bhalla) रिटायर हो रहे है. उनकी जगह अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन(IAS Govind Mohan) को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है. बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है.
असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला 22 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उन्हें 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. अब 1989 बैच के IAS अधिकारी गोविंद मोहन उनकी जगह लेंगे. इसे लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है. "कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय में सचिव गोविंद मोहन, आईएएस (सिक्किम 1989 बैच) को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दी है. "
गोविंद मोहन नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में वे 22 अगस्त से कार्यभार संभालेंगे.आईएएस गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के 1989 बैच के अधिकारी है. गोविंद मोहन वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं. गोविंद मोहन उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है जो अगस्त, 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव जैसे अहम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.