Begin typing your search above and press return to search.
आईएएस धनंजय देवांगन ने रिटायमेंट से ढाई महीने पहले किया वीआरएस के लिए अप्लाई, इस आयोग में मिलेगी पोस्ट रिटायमेंट पोस्टिंग?
IAS Dhananjay Dewangan applied for VRS two and a half months before retirement, post retirement posting will be available in this commission?

रायपुर। आईएएस धनंजय देवांगन ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया है। धनंजय का ढाई महीने बाद 28 फरवरी को रिटायरमेंट है। इससे पहले नौकरी छोड़ने का फैसला करके उन्होंने चौंका दिया है। बताते हैं, धनंजय को वीआरएस के बाद सूचना आयोग में पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग मिलेगी।
उनसे पहले केएस पिस्दा और टामन सिंह सोनवानी ने पीएससी चेयरमैन बनने के लिए रिटायरमेंट से पहले नौकरी से बाय बाय कर दिया था। अशोक विजय वर्गीय और सरजियस मिंज ने भी सूचना आयोग की पोस्टिंग के लिए मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव का पद छोड़ कर वीआरएस लिया था। धनंजय फिलहाल, गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके वीआरएस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिमला से लौटने पर फैसला होगा। संकेत हैं, कि उनका वीआरएस एक दोन दिन में स्वीकृत हो जाएगा। उसके बाद पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग भी।
Next Story
