IAS Dayanand: विष्णु सरकार की सुशासन वाली छवि गढ़ने में सीएम के सचिव दयानन्द की अहम भूमिका: सरल, सहज छवि के अधिकारी लाइम लाइट से दूर रहकर करते हैं काम...
IAS Dayanand: आईएएस पी. दयानंद सीएम सचिवालय में पहुंचने वाले पहले आईएएस अफसर हैं। सरल, सहज छवि के पी. दयानंद लाइम लाइट से दूर रहकर काम करते हैं। विष्णुदेव सरकार की सुशासन वाली छवि गढ़ने में सीएम के सचिव दयानन्द की अहम भूमिका है।

IAS Dayanand: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना एक साल पूर्ण कर लिया है। इस एक साल में सुशासन की नई छवि गढ़ती सरकार, विष्णु का सुशाशन और मोदी की गारंटी के ध्येय वाक्य के साथ आगे बढ़ रही है। यह सूत्र वाक्य अब आम जनता के ह्रदय तक पहुँच रही है। सरकार की सुशाशन की छवि को गढ़ने में मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुख्यमंत्री के सचिव के साथ जनसंपर्क सचिव के रूप मे सरकार की एक साफ सुथरी, बेदाग, सुशासन वाली छवि गढ़ने में दयानन्द का ही अहम रोल रहा है।
साय सरकार की सांय सांय वाली छबि लोगों की जुबान पर है। वे मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अधिकारी हैं। इसलिए मुख्यमंत्री के शपथ लेने के पश्चात पहला आदेश पी दयानन्द का ही निकाला गया। मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा है कि उनके लम्बे प्रशानिक अनुभव और काबिलियत का लाभ सरकर को मिलेगा इसमें संदेह नहीं की दयानन्द परदे के पीछे रहकर अपने कार्य को बखुबी अंजाम देते हैं।
आम जनता के बीच नई सरकार की छवि गढ़ना आसान नहीं होता, क्योंकि आपको पिछले सरकार की छवि से भी बाहर निकलना होता है। ऐसे में एक काबिल और भरोसेमंद अफसर की दरकार को दयानद ने बखूबी पूरा किया है। वे अपने प्रशासनिक कसावट और विकास को गति देने में, दोनों कार्यों में समन्वय करते हुए सरकार की नई छवि गढ़ रहे हैं ।
अभी राज्योत्सव और सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर "सुशाशन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल' के स्लोगन के साथ सरकर की उपलब्धि को जनता तक पहुँचाने में सफल हुए । चुंकि दयानन्द जनसंपर्क विभाग के सचिव भी हैं इसलिए प्रचार प्रसार का दायित्व भी उन्हीं के कंधो पर है। राज्य में मोदी की गारंटी के तहत जनता से किये गए वादों को पूरा करने और उसे जनता तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रयास किये गए। शासन की महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की सकारात्मक कहानियां भी आम लोगों तक पहुंचाई गई । पी दयानन्द एक ऐसे अधिकारी हैं जो खुद परदे के पीछे रहकर सरकार को आगे रखने में विश्वास रखते हैं और उसके लिए काम भी करते हैं। बहरहाल सरकार की एक साल की उपलब्धि से प्रदेश के जनमानस में विकास की सकारात्मक माहौल अब धरातल पर दिखने लगा है।