Begin typing your search above and press return to search.

IAS Amit Agrawal Posting: आईएएस अमित कुमार का प्रमोशन, भारत सरकार में सचिव बनने वाले प्रदेश़ के तीसरे आईएएस बनें,

IAS Amit Agrawal Posting: छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अमित कुमार केंद्र में सचिव बन गए हैं। इस समय भारत सरकार में सचिव पद तक पहुंचने वाले वे पहले आईएएस हैं। केंद्र में प्रमोशन और बढ़ियां विभाग मिलने के बाद अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ आएंगे, इस पर अब संशय बन गया है।

IAS Amit Agrawal Posting: आईएएस अमित कुमार का प्रमोशन, भारत सरकार में सचिव बनने वाले प्रदेश़ के तीसरे आईएएस बनें,
X
By Gopal Rao

IAS Amit Agrawal Posting: रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 93 बैच के आईएएस अमित अग्रवाल केंद्र में सचिव पदोन्नत हो गए हैं। अभी वे एडिशनल सिकरेट्री रैंक में थे। हालांकि यूनिक आईडेंटिफिकेशन का उनके पास स्वतंत्र प्रभार था।

अमित कुमार को सचिव के रूप में फार्मास्युटिकल विभाग मिला है। फार्मा काफी बढ़ियां विभाग माना जाता है। सारे देश की दवाई कंपनियां इसके अंतर्गत आती है।

अमित कुमार भारत सरकार में सचिव बनने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के तीसरे आईएएस होंगे। उनसे पहले बीएस बासवान और बीवीआर सुब्रमणियम केंद्र में सचिव रह चुके हैं। सुब्रमणियम के बाद केंद्र में सचिव स्तर पर छत्तीसगढ़ से कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।

अमित अग्रवाल का छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री के तौर पर भी उनका नाम चर्चाओं में है। अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाने की अटकलें चल रही है। मगर अब उनके सचिव प्रमोट हो जाने के बाद देखना है कि वे अब छत्तीसगढ़ लौटना चाहेंगे कि केंद्र में रहना पसंद करेंगे। हालांकि, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के युग में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल के कुछ महीनों में केंद्र ने कई राज्यों में अपने सिकरेट्री को चीफ सिकरेट्री बनाकर भेजा है।


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story