IAS Alarmelmangai D. Biography in Hindi: आईएएस अलरमेलमंगई डी का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अलरमेलमंगई डी?..
IAS Alarmelmangai D.Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: अलरमेलमंगई डी छत्तीसगढ़ कैडर की 2004 बैच की आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः तमिलनाडु की रहने वाली है। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वे आईएएस बनी हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त सचिव रहीं है।

IAS Alarmelmangai D
( IAS Alarmelmangai D. Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। अलरमेलमंगई डी छत्तीसगढ़ कैडर की 2004 बैच की आईएएस अफसर हैं। मूलतः तमिलनाडु की रहने वाली अलरमेलमंगई डी एमकॉम करने के बाद 2003 यूपीएससी क्रैक कर 2004 बैच की आईएएस बनी हैं। महत्वपूर्ण जिलों की कलेक्टर व महत्वपूर्ण विभागों में उनकी पोस्टिंग रहीं है। उनकी वर्तमान पदस्थापना श्रम आयुक्त व श्रम विभाग के सचिव के पद पर है। उनके पति भी छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
अलरमेलमंगई डी छत्तीसगढ़ कैडर की 2004 बैच की आईएएस अफसर हैं। मूलतः तमिलनाडु की रहने वाली अलरमेलमंगई डी का जन्म 29 मार्च 1980 को हुआ है। उन्होंने कॉमर्स लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
जीवनसाथी:–
अलरमेलमंगई डी का विवाह आईएएस पी अंबलगन के साथ हुआ है। पी अंबलगन 2004 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग, धार्मिक न्यास,धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव हैं।
प्रोफेशनल कैरियर:–
अलरमेलमंगई डी ने यूपीएससी 2003 निकाला था। उन्हें 2004 बैच व छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ। उन्होंने 6 सितंबर 2004 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। अलरमेलमंगई डी कांकेर, महासमुंद, रायगढ़ जिलों की कलेक्टर रहीं। वे संचालक संचालनालय भौमिकी व खनिकर्म भी रही। सचिव नगरीय प्रशासन विभाग व संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग, सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व रोजगार विभाग रहीं। छत्तीसगढ़ राज्य की पहली पूर्णकालिक वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी ही बनीं । वर्तमान में वे श्रमायुक्त व श्रम सचिव के पद पर हैं।
