Begin typing your search above and press return to search.

IAS अफसर को हटाया: चुनाव आयोग ने आईएएस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर की आपत्ति, चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया

IAS अफसर को हटाया: चुनाव आयोग ने आईएएस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर की आपत्ति, चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया
X
By NPG News

NPG ब्यूरो। चुनाव आयोग ने एक आईएएस अफसर के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चुनाव आब्जर्वर के पद से हटा दिया है। साथ ही, चुनाव ड्यूटी से डी-बार कर दिया है। यूपी कैडर के 2011 बैच के आईएएस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर गुजरात चुनाव 2022 आब्जर्वर लिखा था। इसे पब्लिसिटी स्टंट मानते हुए चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। इस किस्म की संभवत: यह पहली कार्रवाई है, जब पब्लिसिटी स्टंट को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने यह कार्रवाई की है।


बता दें कि आईएएस अभिषेक सिंह को गुजरात चुनाव के लिए आब्जर्वर बनाया गया था। गुरुवार को अभिषेक ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अभिषेक सिंह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। आईएएस के साथ-साथ वे एक्टर भी हैं। कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी चर्चित आईएस हैं। इंस्टाग्राम पर अभिषेक के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। जिस पोस्ट के आधार पर उनके खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है, उस पर भी 28 हजार से ज्यादा लाइक आए हैं।

चुनाव आयोग ने यह कहा

चुनाव आयोग ने कहा, एक जनरल पर्यवेक्षक के रूप में अपनी पोस्टिंग साझा करने के लिए 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया और अपनी पोजिशन को 'पब्लिसिटी स्टंट' के रूप में इस्तेमाल किया। इसे बहुत गंभीरता से लिया। उन्हें गुजरात चुनाव के जनरल ऑब्जर्वर के रूप में सौंपे जा रहे कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है।

Next Story