IAS Abinash Mishra Biography in Hindi: आईएएस अबिनाश मिश्रा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अबिनाश मिश्रा?
IAS Abinash Mishra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: अबिनाश मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस है। वे मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग करने के बाद चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने हैं।
( IAS Abinash Mishra Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। अबिनाश मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस है। वे मूलतः उड़ीसा राज्य के बरगढ़ के रहने वाले है। आईआईटी से बीटेक करने के बाद चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक कर 65 वीं रैंक के साथ आईएएस बने है। आइए जानते है उनके बारे में...
जन्म और शिक्षा:–
छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईएएस अबिनाश मिश्रा का जन्म 2 जुलाई 1992 को हुआ है। वे उड़ीसा राज्य के बरगढ़ के रहने वाले है। बरगढ़ जिले के झुनगापाली गांव के रहने वाले है। उनके माता–पिता शिक्षक है। अबिनाश की मां झुनगापाली गांव के जिस सरकारी स्कूल में टीचर थी उसी स्कूल में अबिनाश ने प्राथमिक से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपनी मातृभाषा उड़िया में पुरी की है।
अबिनाश मिश्रा ने 11वीं 12वीं में गणित विषय लेकर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। फिर जेईई एग्जाम क्रैक कर आईआईटी खड़गपुर में मैकनिकल ब्रांच में 2010 में प्रवेश लिया। 2014 में मैकेनिकल ब्रांच से बीटेक करने के बाद दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करने लगे। यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने पार्ट टाइम जॉब भी किया और संडे क्लासेस नामक एक सोशल स्टार्टअप में कोफाउंडर भी रहे।
शुरू के तीन प्रयासों में असफलता के बाद अपने चौथें अटेंप्ट में प्री,मेंस, इंटरव्यू निकालते हुए 65वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस के लिए चुने गए।
प्रोफेशनल कैरियर:–
अबिनाश मिश्रा ने 27 अगस्त 2018 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ। वे दंतेवाड़ा जिले में एसडीएम रहें। फिर रायपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ रहें। जिसके बाद रायपुर नगर निगम के एमडी बने। वर्तमान में अबिनाश मिश्रा रायपुर नगर निगम के आयुक्त और स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर के एमडी है।