Begin typing your search above and press return to search.

Holidays For IAS: कितने घंटे काम करते है आईएएस अधिकारी? और कितनी मिलती हैं महीने और साल में छुट्टियां, जानिए...

Holidays For IAS: एक व्यक्ति को आईएएस अधिकारी बनने के लिए खूब मेहनत लगता है. आईएएस बनने के लिए घंटो की पढाई के बाद कड़ी परीक्षा से गुजरना होता है. तब जाकर आईएएस बन पाते हैं. पर यहीं ख़त्म नहीं होता. तो आइए जानते है, आईएएस बने से लेकर सैलेरी और छुट्टियां पूरी डिटेल्स...

Holidays For IAS: कितने घंटे काम करते है आईएएस अधिकारी? और कितनी मिलती हैं महीने और साल में छुट्टियां, जानिए...
X
By Neha Yadav

Holidays For IAS: ये तो सभी जानते हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के पास काफी ताकत होती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) देश की सबसे बड़ी नौकरशाही में से एक है. उन्हें अच्छी खासी खासी सैलरी मिलती है. इतना ही नहीं सैलरी के साथ-साथ इन्हें लग्ज़री सुविधा भी मिलती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं एक आईएएस अधिकारी को रोज कितने घंटे काम करना होता है और उन्हें कितनी छुट्टियां मिलती है. तो आइए जानते हैं...

कितने घंटे काम करते हैं आईएएस अधिकारी

एक व्यक्ति को आईएएस अधिकारी बनने के लिए खूब मेहनत करता है. आईएएस बनने के लिए घंटो की पढाई के बाद कड़ी परीक्षा से गुजरना होता है. तब जाकर आईएएस बन पाते हैं. पर यह यहीं ख़त्म नहीं होता. अधिकारी बनने के बाद भी वो घंटों व्यक्त रहते हैं. उनके काम के घंटों में कोई निश्चितता नहीं है. एक आईएएस अधिकारी की दिनचर्या बेहद व्यस्त होती है. वैसे तो उनके काम का आधिकारिक समय सुबह 9 या सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है. लेकिन काम को देखते हुए वे रात के 8 -9 बजे तक भी काम करते हैं. वो 13-14 घंटे तक व्यस्त रह सकते हैं. इसका मतलब है कि वे सप्ताह में 70-80 घंटे तक काम करते हैं.

वहीँ, जब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एसडीएम या कलेक्टर बनते हैं तो उन्हें किसी भी तरह की आपात स्थिति, कोई बड़ा कार्यक्रम के लिए हमेशा तैयार रहना होता है. उन्हें कई रात भर काम करना पड़ता है. इतना ही नहीं अनलिमिटेड घंटों तक अधिकारी काम करता है. कई बार तो छुट्टियां भी रद्द हो जाती है. हालाँकि सचिवालय की दिनचर्या काफी सहज होती है. अधिकारी को हफ्ते में पांच या छह दिन आठ-नौ घंटे काम करना होता है.

आईएएस अधिकारी को कितनी छुट्टियां मिलती है

अगर छुट्टियों को बात करें तो एक आईएएस अधिकारी की छुट्टियां काम को देखते हुए रद्द भी हो जाती है. वैसे आईएएस को लगभग 20 दिनों की राजपत्रित या राष्ट्रीय छुट्टियां (Gazetted Holidays) मिलती है. 30 दिन का अर्जित लीव (Earned Leave) मिलता है. 8 दिनों का आकस्मिक लीव (Casual Leave), 20 दिनों अर्ध-वेतन लीव (Half-pay Leaves), दो दिनों के लिए प्रतिबंधित छुट्टियां और लगभग 104 दिनों का सप्ताहांत मिलता हैं.

विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त छुट्टियां

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को तय छुट्टी के अलावा विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त छुट्टियां मिलती है. जिसमे पितृत्व अवकाश, मातृत्व अवकाश, स्टडी लीव, दत्तक ग्रहण अवकाश और अवैतनिक अवकाश शामिल है.

पितृत्व अवकाश: बच्चे के जन्म पर पिता को 15 दिन की छुट्टी मिलती है

मातृत्व अवकाश: एक आईएएस अधिकारी मां माँ बनने पर नवजात शिशु की देखभाल के लिए 180 दिनों की छुट्टी ले सकती है.

स्टडी लीव: सार्वजनिक मामलों से संबंधित पढ़ाई के लिए आईएएस दो से तीन साल की छुट्टी ले सकता है.

अवैतनिक अवकाश: असाधारण परिस्थितियों पांच वर्ष के लिए अवकाश लिया जा सकता है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story