Begin typing your search above and press return to search.

Himanshu Gupta: CG कविता के शौकीन साहब ने बनाया अपना यूट्यूब चैनल: अब स्‍टाफ पर सब्सक्राइब और फालो करने का दबाव, टारगेट भी..

Himanshu Gupta: राज्‍य सेवा के एक अफसर को कविता का शौक चढ़ा गया है। उनका यह शौक स्‍टाफ पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। विभाग के ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेक करके सभी लोगों को साहब के यू ट्यूब चैनल को फालो और सब्सक्राइब करने का दवाब बनाया जा रहा है।

Himanshu Gupta: CG कविता के शौकीन साहब ने बनाया अपना यूट्यूब चैनल: अब स्‍टाफ पर सब्सक्राइब और फालो करने का दबाव, टारगेट भी..
X
By Sanjeet Kumar

Himanshu Gupta: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के एक जनपद पंचायत के सीईओ को इन दिनों कविता और शेरो- शायरी का शौक चढ़ गया है। साहब ने अपना यूट्यूब चैनल बना दिया है। इसी चैनल पर अपनी कविता पाठ का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, लेकिन व्‍यू आ नहीं रहा है और न ही सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्‍यू बढ़ाने के लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके स्‍टाफ को चैनल सब्सक्राइब और फालो करने का दवबा बनाया जा रहा है। ऑफिसियल ग्रुप में हुए इस चैट का स्‍क्रीन शार्ट वायरल होने लगा है।

पूरा मामला अकलतरा जनपद का है। वहां जनपद के सीईओ हैं हिमांशु गुप्‍ता। करीब छह महीने पहले जुलाई में बिलासपुर के तखतपुर जनपद पंचायत से ट्रांसफर के बाद अकलतरा आए हैं। इस दौरान उनके व्‍यवहार और कामाकाज के तरीके को लेकर कलेक्‍टर से कई शिकायतें हो चुकी है। अब साहब का कविता वाला मामला सामने आया है। सीईओ हिमांशु गुप्‍ता ने अपने नाम से एक यू ट्यूब चैनल बनाया है। चैनल का टैग में उन्‍होंने लिखा है कि नज्‍म, गजल, कविता के माध्यम से जीवन का ज्ञानवर्धन। चैनल ज्‍वाइन करने का डेट 10 दिसंबर 2010 दिख रहा है।

चैनल पर अब तक छह वीडियो आपलोड किए गए है। पहले दो वीडियो 31 दिसंबर 2024 का है। इसके बाद दो वीडियो एक जनवरी को अपलोड किया गया है। अब तक केवल 496 लोगों ने ही उनके इस चैनल को सब्सक्राइब किया है। हिमांशु गुप्‍ता के कुल छह वीडियों में से एक पर 798 व्‍यू आया है जो सबसे ज्‍यादा है।

ऐसे में चैनल पर व्‍यू और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए जनपद के स्‍टाफ पर चैनल को सब्सक्राइब करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके लोगों को धमकी भरे अंदाज में चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा जा रहा है। साहब के यूट्यूक लिक शेयर कर जनपद के हर कलस्‍टर से 7 जनवरी तक पांच हजार सब्सक्राइबर का लक्ष्‍य दिया गया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story