Begin typing your search above and press return to search.

Himachal Pradesh IPS Transfer: आईपीएस समेत एक साथ 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के SP बदले, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

Himachal Pradesh IPS Transfer: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य 77 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

Himachal Pradesh IPS Transfer
X

Himachal Pradesh IPS Transfer

By Neha Yadav

Himachal Pradesh IPS Transfer News: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य 77 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) अधिकारी शामिल है. भारतीय पुलिस सेवा के 15 अफसर का तबादला (Himachal Pradesh IPS Transfer) हुआ है. जबकि हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के 61 अफसर का ट्रांसफर (HPPS Transfer News) हुआ है.

हिमाचल प्रदेश आईपीएस का तबादला- Himachal Pradesh IPS Transfer

तबादला और नियुक्ति को लेकर गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना जारी कर दिया है. गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी बदले गए हैं. तीन जिलों में एसपी की स्थायी नियुक्ति दी गई है. कुल्लू, किन्नौर, नूरपूर, कांगड़ा, बद्दी, हमीरपुर और चंबा में SP बदले गए हैं.

हिमाचल प्रदेश आईपीएस तबादला सूची- Himachal Pradesh IPS Transfer List

1996 बैच के आईपीएस अभिषेक त्रिवेदी (IPS Abhishek Trivedi) को AGD जेल शिमला की जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस अभिषेक त्रिवेदी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात थे.

आईपीएस डॉ. ओ.पी. चौधरी (IPS Dr. O.P. Chaudhary) को DIG (साइबर क्राइम), पुलिस मुख्यालय, शिमला नियुक्त किया गया है.

2004 बैच के आईपीएस प्रेम कुमार ठाकुर(IPS Prem Kumar Thakur) को लिस अकादमी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान शिमला का आइजी बनाया गया है. वर्तमान में वे पुलिस महानिरीक्षक (IG) आर्म्ड पुलिस एवं प्रशिक्षण शिमला की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) लॉ एंड ऑर्डर शिमला के पद पर तैनात आईपीएस रंजन चौहान (IPS Ranjan Chauhan) को DIG लीव रिजर्व राज्य मानवाधिकार आयोग शिमला लगाया है.

कुल्लू के एसपी आईपीएस डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (IPS Dr. Karthikeyan Gokulchandran) को एसपी शिमला कम्पलर्सरी वेटिंग ऑफिसर पुलिस मुख्यालय शिमला बनाया गया है.

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) पुलिस मुख्यालय शिमला के पद पर तैनात आईपीएस मानव वर्मा (IPS Manav Verma) को SP कम्पलर्सरी वेटिंग ऑफिसर पुलिस मुख्यालय शिमला की जिम्मेदारी मिली है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story