Haryana IPS Transfer News: पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी, कई सीनियर IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Haryana IPS Transfer News: हरियाणा पुलिस विभाग में लगातार बदलाव किये जा रहे हैं. एक के बाद एक तबादला सूची जा रही है. चार आईपीएस अफसरों का (Haryana IPS Transfer) तबादला हुआ है. वहीँ, एक दिन पहले आईपीएस समेत 8 पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर हुआ था.

Haryana IPS Transfer News
Haryana IPS Transfer News: चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस विभाग में लगातार बदलाव किये जा रहे हैं. एक के बाद एक तबादला सूची जा रही है. इसी कड़ी में नायब सिंह सैनी सरकार ने फिर गुरुवार शाम नए साल के पहले दिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं. चार आईपीएस अफसरों का (Haryana IPS Transfer) तबादला हुआ है. वहीँ, एक दिन पहले आईपीएस समेत 8 पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर हुआ था.
हरियाणा में 4 आईपीएस का तबादला- Haryana IPS Transfer
तबादले को लेकर हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, आईपीएस आलोक मित्तल (IPS Alok Mittal), आईपीएस अरशिंदर सिंह चावला (IPS Arshinder Singh Chawla), आईपीएस कला रामचंद्रन (IPS Kala Ramachandran) और आईपीएस सी एस राव (IPS C S Rao) का तबादला हुआ है.
1991 बैच के सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल (IPS Alok Mittal) को डीजी, जेल विभाग हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
आईपीएस अर्शिंदर सिंह चावला (IPS Arshinder Singh Chawla) को स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो का डीजीपी बनाया गया है.
आईपीएस सी एस राव (IPS C S Rao) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मानवाधिकार और मुकदमेबाजी) के पद पर तैनात किया गया है.
आईपीएस कलारामचंद्रन (IPS Kala Ramachandran) को मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है.
हरियाणा आईपीएस तबादला सूची- Haryana IPS HPS Transfer List
