Begin typing your search above and press return to search.

Haryana IAS Transfer News: एक साथ 20 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस पंकज बने कार्मिक विभाग के सचिव, किसे कहाँ भेजा गया देखिये पूरी लिस्ट

Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हरियाणा सरकार ने रविवार को 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला (Haryana IAS Transfer News) किया है.

Haryana IAS Transfer News: एक साथ 20 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस पंकज बने कार्मिक विभाग के सचिव, किसे कहाँ भेजा गया देखिये पूरी लिस्ट
X
By Neha Yadav

Haryana IAS Transfer: चंडीगढ़: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला (Haryana IAS Transfer News) हुआ है. हरियाणा सरकार ने रविवार को 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है.

20 आईएएस अधिकारियों का तबादला- Haryana IAS Transfer

तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार, 4 जिलों के डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं. यमुनानगर, हिसार, फरीदाबाद और कैथल जिले के डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं. आईएएस प्रीति (IAS Preeti) को यमुनानगर उप आयुक्त बनाया गया है.

आईएएस महेंद्र पाल (IAS Mahendra Pal) को हिसार का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. आईएएस अपराजिता (IAS Aparajita) को कैथल उप आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस आयुष सिन्हा (IAS Ayush Sinha) को फरीदाबाद उप आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

इसी तरह 2009 बैच के आईएएस पंकज (IAS Pankaj) को कार्मिक, प्रशिक्षण और संसदीय कार्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. 2011 बैच के आईएएस प्रदीप कुमार (IAS Pradeep Kumar) को परिवहन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव बनाया गया है. 2006 बैच के आईएएस अशोक कुमार मीणा (IAS Ashok Kumar Meena) को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का महानिदेशक बनाया गया है.

हिसार के डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे 2014 बैच के आईएएस अनीश यादव (IAS Anish Yadav) को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक बनाया गया है. 2003 बैच के आईएएस अमित कुमार अग्रवाल (IAS Amit Kumar Agarwal) को सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के साथ-साथ पर्यटन विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची - Haryana IAS Transfer List




जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story