Haryana IAS Promotion: 30 IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन, IAS विजयेंद्र कुमार को मिला मुख्य सचिव ग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Haryana IAS Promotion: देश के अलग अलग राज्यों में आईएएस आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिला है. इसी कड़ी में हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने भी 30 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है.
Haryana IAS Promotion: नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के अलग अलग राज्यों में आईएएस आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिला है. इसी कड़ी में हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने भी 30 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. 1995 , 2000, 2012 , 2009 और 2021 के आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिला है.
मुख्य सचिव डॉ. विवेश जोशी ने मंगलवार को पदोन्नति आदेश जारी किये हैं. जिसके अनुसार, वर्ष 1995 बैच के आईएएस विजयेंद्र कुमार(IAS Vijayendra Kumar) को प्रमोट किया गया है. आईएएस विजयेंद्र कुमार को मुख्य सचिव ग्रेड दिया गया है. इसी तरह, वर्ष 2000 बैच के अफसरों को हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड मिला है. जिसमें आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल(IAS Pankaj Agarwal) और आईएएस नितिन कुमार यादव(IAS Nitin Kumar Yadav) के नाम शामिल है.
वहीँ साल 2012 बैच के 12 आईएएस को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है. जिसमे आईएएस डॉ. प्रियंका सोनी(IAS Dr. Priyanka Soni), आईएएस धीरेंद्र खडगटा(IAS Dhirendra Khadgata), आईएएस डॉ. शालीन(IAS Dr. Shalin), आईएएस आमना तसनीम(IAS Amna Tasneem), आईएएस अजय सिंह तोमर(IAS Ajay Singh Tomar), आईएएस धर्मेंद्र सिंह(IAS Dharmendra Singh), आईएएस रितु(IAS Ritu), आईएएस जय कृष्ण अभीर(IAS Jai Krishna Abir), आईएएस राम कुमार सिंह(IAS Ram Kumar Singh), आईएएस सुशील कुमार(IAS Sushil Kumar), आईएएस मनोज कुमार प्रथम(IAS Manoj Kumar I) और आईएएस शक्ति सिंह(IAS Shakti Singh) शामिल है.
वर्ष 2009 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों आईएएस यश गर्ग(IAS Yash Garg), आईएएस पंकज(IAS Pankaj), आईएएस मनी राम शर्मा(IAS Mani Ram Sharma), आईएएस सुजान सिंह(IAS Sujan Singh), आईएएस अशोक कुमार गर्ग(IAS Ashok Kumar Garg), आईएएस मोनिका मलिक(IAS Monika Malik), आईएएस मुकेश कुमार आहूजा(IAS Mukesh Kumar Ahuja) और आईएएस शरणदीप कौर बराड़(IAS Sharandeep Kaur Barar) को सुपर टाइम स्केल मिला है.
इसी तरह साल 2021 बैच के सात आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है. जिसमे आईएएस लक्षित सरीन(IAS targeted Sarin), आईएएस नरेंद्र कुमार(Narendra Kumar IAS), आईएएस निशा(IAS Nisha), आईएएस सोनू भट्ट(IAS Sonu Bhatt), आईएएस विश्वजीत चौधरी(IAS Vishwajit Choudhary), आईएएस विवेक आर्य(IAS Vivek Arya) और आईएएस यश जालुका(IAS Yash Jaluka) शामिल है.
देखें लिस्ट