Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat IAS Transfer 2025: एक साथ 13 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Gujarat IAS Transfer 2025: गुजरात सरकार ने नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. भूपेंद्र पटेल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 13 अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी हैं

IAS Transfer News 2025: देर रात 33 आईएएस समेत 57 अधिकारियों का तबादला,
X

IAS Transfer News 2025

By Neha Yadav

Gujarat IAS Transfer 2025: गुजरात सरकार ने नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. भूपेंद्र पटेल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 13 अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी हैं. कई विभागों के सचिव भी बदले गए हैं.

तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 2006 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश(IAS Om Prakash) को राजकोट का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. बैच 1997 के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार(IAS Ashwini Kumar) को खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इससे पहले वो शहरी विकास और शहरी आवास विभाग के प्रमुख सचिव पद पर तैनात थे. साथ ही विधायी और संसदीय मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस रमेश चंद मीना(IAS Ramesh Chand Meena) को बंदरगाह और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस आशीष कुमार(IAS Ashish Kumar) कलेक्टर पंचमहल-गोधरा को आदिवासी विकास, गांधीनगर का निदेशक बनाया गया है. साथ ही गुजरात विकास सहायता एजेंसी (डी-एसएजी), गांधीनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आईएएस अंकित पन्नू(IAS Ankit Pannu) को जामनगर का जिला विकास अधिकारी बनाया गया है. आईएएस पाटील आनंद अशोक(IAS Patil Anand Ashok) को जिला विकास अधिकारी, डाँग्स-आहवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम लिमिटेड गांधीनगर के प्रबंध निदेशक आईएएस मिलिंद शिवराम तोरावणे(IAS Milind Shivram Toravane) को पंचायत ग्रामीण आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर तैनात किया गया है.

देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट











Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story