Begin typing your search above and press return to search.

Amitabh Thakur Arrest: चलती ट्रेन से पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई?

Ex-IPS Amitabh Thakur Arrested: पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। देवरिया जमीन धोखाधड़ी केस में SIT की बड़ी कार्रवाई।

Amitabh Thakur Arrest: चलती ट्रेन से पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई?
X
By Ragib Asim

लखनऊ | 10 दिसंबर 2025। उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मंगलवार देर रात कार्रवाई में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस की और शाहजहांपुर पुलिस की मदद से उन्हें उस समय हिरासत में लिया जब वे लखनऊ से नई दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन रात करीब 01:52 बजे शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची इसी दौरान पुलिस टीम दोनों ओर से उनके कोच में दाखिल हुई। अमिताभ ठाकुर उस वक्त अपने बर्थ पर सो रहे थे। पुलिस ने उन्हें जगाया और ट्रेन से नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और सहयात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।

देवरिया की जमीन से जुड़ा है मामला

पुलिस के मुताबिक अमिताभ ठाकुर के खिलाफ देवरिया जिले में जमीन से जुड़े एक मामले में धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बताया गया कि जब वह देवरिया में एसपी के पद पर तैनात थे उसी दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर बाद में धोखाधड़ी के आरोप सामने आए। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था और उसी जांच के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। शाहजहांपुर से उन्हें पहले लखनऊ लाया गया, जिसके बाद देवरिया भेज दिया गया, जहां अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

लखनऊ के तालकटोरा थाने में भी दर्ज है केस

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के तालकटोरा थाने में भी धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी की सूचना तालकटोरा थानाप्रभारी कुलदीप कुमार दुबे ने बुधवार सुबह फोन कर उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की खबर तेजी से वायरल हो गई और राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई।

पुलिस की हाई-प्रोफाइल ट्रैकिंग

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अमिताभ ठाकुर मंगलवार रात लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। इस संबंध में एसआईटी और तालकटोरा पुलिस को पहले से इनपुट मिला हुआ था। इसके बाद उनकी लोकेशन सर्विलांस के जरिए ट्रेस की गई और सीतापुर-शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई। जैसे ही ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पर रुकी, उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल

पूर्व आईपीएस अधिकारी होने के कारण यह गिरफ्तारी प्रदेश की राजनीति और प्रशासन में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर भी इस कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब सभी की नजर देवरिया में चल रही पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई पर टिकी हुई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story