Ex IAS बीवीआर सुब्रमणियम नीति आयोग के CEO बनाए गए, छत्तीसगढ़ कैडर के 87 बैच के आईएएस रहे सुब्रमणियम लंबे समय तक पीएमओ में रहे
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमणियम को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है। सुब्रमणियम 1987 बैच के आईएएस रहे हैं। वे पिछले साल ही केंद्रीय वाणिज्य सचिव से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद उन्हें भारत व्यापार संवर्धन याने आईटीओपी का सीएमडी अपाइंट किया गया था।
सुब्रमणियम छत्तीसगढ़ में लंबे समय से गृह विभाग के सचिव रहे। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके पास लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री भी है। सुब्रमणियम लंबे समय तक प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के अधीन काम करते हुए पीएमओ में काम किया। अपने पीएमओ कार्यकाल के दौरान उन्होंने विश्व बैंक के साथ काम किया।
2015 में उनका डेपुटेशन खतम होने पर वे छत्तीसगढ़ लौट आए। छत्तीसगढ़ में वे प्रमुख सचिव गृह और उसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रहे। यहां से उन्हें जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव बनाकर श्रीनगर भेजा गया। जम्मू-कश्मीर के वे आखिरी प्रमुख सचिव रहे। इसके बाद कश्मीर को तीन हिस्से में बंट गया।
नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर वर्ल्ड बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनकर जा रहे हैं। सुब्रमणियम उनकी जगह लेंगे।