Begin typing your search above and press return to search.

ED Raid In IAS Ramniwas Yadav: आईएएस के घर ईडी की रेड, गोलियां बरामद, दो साल तक नहीं निकाली सैलरी

ED Raid In IAS Ramniwas Yadav: आईएएस के घर ईडी की रेड, गोलियां बरामद, दो साल तक नहीं निकाली सैलरी
X
By Sandeep Kumar

रांची। ईडी की टीम ने रामनिवास यादव के यहां रेड मारी है। रामनिवास यादव इस वक्त झारखंड के साहिबगंज जिले में उपायुक्त हैं। उनके साहिबगंज के सरकारी आवास के अलावा रांची व जयपुर में स्थित उनके घर में भी एक साथ छापेमारी की गई है। जल्द ही ईडी उनसे पूछताछ के लिए उन्हें बुला सकती हैं।

बुधवार की सुबह हुई छापेमारी में ईडी को आईएएस रामनिवास यादव के साहिबगंज स्थित सरकारी आवास में 8 लाख रुपए नगद और प्रतिबंधित पिस्टल की 9 एमएम की 14 गोलियां बरामद की गई। उनके जयपुर के पास स्थित पैतृक निवास में भी छापेमारी की गई। वहां से भी निवेश संबंधी कई दस्तावेज बरामद किए जाने की सूचना है। रामनिवास यादव से ईडी ने इससे भी पहले 1 हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले में पूछताछ की थी। उनसे 23 जनवरी और 6 फरवरी को दो बार पूछताछ की जा चुकी है। 9 अक्टूबर 2020 को साहिबगंज के उपायुक्त के तौर पर उन्होंने पदभार संभाला था। जिसके बाद दो सालों तक उन्होंने सेलरी एकाउंट से रकम निकासी नहीं की। जिस पर ईडी ने उनसे पूछताछ करते हुए पूछा था कि बिना सैलरी अकाउंट से रकम निकाले बगैर वे अपना निर्वहन कैसे करते है। जिसके पूछताछ के लिए उन्हें समन भी जारी हुआ था। जिसके बाद उन्होंने सैलरी एकाउंट से रकम निकासी शुरू कर दी थी।

उन पर ईडी के गवाह विजय हांसदा का बयान बदलवाने की साजिश रचने का आरोप भी है। साथ ही उन पर 24 मार्च 2022 को गंगा नदी में स्टीमर दुर्घटना में गलत रिपोर्ट बना कर मामले में पर्दा डालने का आरोप है। उनके ऊपर जेल में बंद खनन घोटाले के आरोपी पंकज मिश्रा से बात करने के भी आरोप है। इस मामले में एक जेल प्रहरी से भी पूछताछ हुई है। ईडी उन पर आर्म्स एक्ट की एफआईआर भी पुलिस में करवाने वाली है।

रामनिवास यादव मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के पास हिंगोनिया गांव के रहने वाले है। 2015 बैच के आईएएस रामनिवास यादव पूर्व में सिक्किम कैडर के आईपीएस भी रह चुके है। कुछ दिनों पहले झारखंड सरकार ने उन्हें विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। ज्ञातव्य है कि अवैध खनन घोटाले में झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल और छवि रंजन पहले से ही जेल में है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story