Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: एसएसपी ने आरक्षक को किया निलंबित: एफआईआर भी दर्ज, पढ़िए क्या है कारण...

Durg News: पोहा ठेला लगाने वाले व्यवसायी की आरक्षक में अपने साथी के साथ मिलकर पिटाई करते हुए ठेले का सामान फेंक दिया। एसएसपी के संज्ञान में आने पर आरक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा रक्षित निरीक्षक को तीन दिनों में प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Durg News: एसएसपी ने आरक्षक को किया निलंबित: एफआईआर भी दर्ज, पढ़िए क्या है कारण...
X
By Radhakishan Sharma

Durg News: दुर्ग। पोहा ठेला लगाने वाले व्यवसायी का नाश्ता और समान फेक ने और मारपीट करने वाले आरक्षक को एसपी ने ही निलंबित कर दिया है। निलंबन के अलावा आरक्षक और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। रक्षित निरीक्षक को 3 दिन में मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्वाइनिंग के दूसरे ही दिन एसएसपी विजय अग्रवाल के इस सख्त कदम को पुलिसिंग में कसावट के रूप में देखा जा रहा है।

सुपेला थाना अंतर्गत घड़ी चौक के किनारे रोज की तरह पोहा ठेला लगाने वाले चंद्रभूषण साव (26) पिता के साथ एक पुलिस वाले ने नशे में चूर होकर मारपीट की थी और पोहा को नीचे गिरा दिया था। शिकायत पर सुपेला पुलिस आरक्षक कुंदन सिंह और उसके साथी राजेश यादव को थाना ले गई। दोनों आरोपियों ने अपने को पुलिस वाला बताते हुए ड्यूटी अफसर के साथ तूतू मैं मैं किया। पहले तो पुलिस ने चंद्रभूषण की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पर जब पुलिस पर थोड़ा दबाव बना तो काउंटर केस भी ठेला संचालक पर दर्ज कर दिया।

21 अप्रैल करीब सुबह 5 बजे की घटना है। पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ सिपाही कुंदन सिंह और बटालियन में पदस्थ राजेश यादव घड़ी चौक पहुंचे। कुंदन ने चंद्रभूषण को बोला कि यहां भीड़ क्यों लगाकर रखा है, ठेला हटा। चंद्रभूषण ने कहा कि ग्राहक है थोड़ी देर में हटा लूंगा। फिर इसी बात पर दोनों का विवाद हो गया कुंदन सिंह और उसके साथी ने ठेला संचालक की पिटाई करते हुए उसके ठेले का सामान और नाश्ता फेंक दिया। मामले में पुलिस को जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची थी कुंदन सिंह और उसके साथी को थाना लाया था। यहां भी पुलिसकर्मियों से दोनों ने विवाद किया था।

Next Story