DSP Kalpana Verma: 1400 पेज की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, महिला DSP ने कारोबारी से पैसे और महंगे गिफ्ट ही नहीं लिए बल्कि नक्सली खुफिया इनपुट्स लीक किया
DSP Kalpana Verma: छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी और कारोबारी की लव स्टोरी और विवाद की जांच में चौंकाने वाले बातें निकलकर आई है। महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर व्यापारी दीपक टंडन ने पौने दो करोड़ रुपए एवं महंगे गिफ्ट ऐंठने के आरोप लगाए थे। सरकार ने इसकी जांच का ऐलान किया था। एडिशनल एसपी की जांच सरकार को सौंप दी गई है।

DSP Kalpana Verma (Photo: NPG News)
DSP Kalpana Verma: रायपुर। 1400 पेज की जांच रिपोर्ट में कई गंभीर खुलासे हुए हैं। जांच में महिला डीएसपी कल्पना वर्मा और व्यापारी दीपक टंडन के बीच व्हाट्सएप चैट मिले हैं, जो नक्सलियों से संबंधित खुफिया इनपुट्स हैं। महिला डीएसपी द्वारा खुफिया इनपुट्स लीक करने के कुछ व्हाट्सएप चैट एनपीजी न्यूज के पास हैं। उसमें कल्पना वर्मा ने नक्सल ऑपरेशन से संबंधित कई अहम सूचनाएं कारोबारी दीपक टंडन से साझा की है।
पुलिस अधिकारियों ने एनपीजी न्यूज को बताया कि दीपक टंडन ने अपने बयान में बताया कि उच्च स्तर पर शिकायतों के बाद भी कल्पना वर्मा उसकी कार और ज्वलेरी नहीं लौटा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट सरकार को पेश की जा चुकी है। सरकार अब इस पर निर्णय लेगी।
एनपीजी न्यूज को पता चला है कि नक्सल ऑपरेशन की खुफिया जानकारी लीक करने का मामला पुलिस ने दबाने का प्रयास किया। पुलिस मुख्यालय ने हालांकि, बस्तर आईजी से इस पर रिपोर्ट मांगी थी मगर गोपनीय रखा गया। जानकारों का कहना है कि नक्सल ऑपरेशन की खुफिया जानकारी लीक करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
2.5 करोड़ की ठगी का आरोप
साल 2025 में रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। शिकायत के अनुसार उन्होंने “लव ट्रैप” के जरिए उनसे:
- ₹2 करोड़ नकद
- एक लग्जरी कार
- ₹12 लाख की डायमंड रिंग
- ₹5 लाख के सोने के गहने
- ₹1 लाख का ब्रेसलेट
भाई के नाम पर भी करोड़ों की वसूली का आरोप
इस पूरे विवाद में कल्पना वर्मा के भाई का नाम भी सामने आया है। बिजनेसमैन दीपक टंडन का दावा है कि उनके भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने भी करोड़ों रुपये वसूले गए। रिपोर्ट्स में भाई का नाम कथित तौर पर होटल रजिस्ट्रेशन से जोड़ा जा रहा है, जिसकी भी जांच की मांग की जा रही है।
पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं कल्पना वर्मा
DSP कल्पना वर्मा पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा और भाजपा के कुछ नेता ज्ञापन देने पहुंचे थे, जबकि कल्पना वर्मा मोबाइल में व्यस्त नजर आई थीं। इस फोटो से वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। 2017 बैच की अधिकारी होने के बावजूद रायपुर से दंतेवाड़ा तक उनकी पोस्टिंग हमेशा चर्चा में रही है।
बिजनेसमैन का आरोप: ‘लव ट्रैप’ में फंसाकर 2.5 करोड़ की ठगी
दीपक टंडन ने खम्हारडीह थाना, रायपुर में दर्ज कराई शिकायत में दावा किया है कि वर्ष 2021 में एक मित्र के माध्यम से उनकी कल्पना वर्मा से मुलाकात हुई। इसके बाद लगातार फोन कॉल, होटल में मुलाकात, देर रात वीडियो कॉल और व्यक्तिगत संबंधों का सिलसिला शुरू हुआ। आरोप है कि इसी दौरान कल्पना वर्मा ने अलग-अलग बहानों से नकद 2 करोड़ रुपये, एक लग्जरी कार, 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख के सोने के गहने, 1 लाख का ब्रेसलेट और होटल प्रॉपर्टी के कागजात अपने नाम करा लिए। कुल मिलाकर 2.5 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप लगाया गया है।
दीपक का यह भी दावा है कि उन पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाया गया, और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वर्दी का रौब दिखाकर धमकाया गया। उन्होंने व्हाट्सएप चैट्स को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपने की बात कही है और यह भी आरोप लगाया है कि कल्पना वर्मा के कई आला पुलिस अधिकारियों से करीबी संबंध हैं, जिसके कारण वे बेखौफ होकर धमकियां देती रहीं।
DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को बताया झूठा
DSP कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा है कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक और व्यक्तिगत साजिश है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में शिकायत, लेनदेन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।
