धनकुबेर SDM: एसडीएम के यहां पड़ी रेड़, विजिलेंस की कई टीमें कर रही जांच
एसडीएम सत्येंद्र कुमार के ठिकानों में विजिलेंस की टीम ने रेड़ मारी है। आय से अधिक संपत्ति के मामलें मे उनपर 31 मई को एफआईआर दर्ज की गई है।

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में पदस्थ एसडीएम सत्येंद्र कुमार के ठिकानों में विजिलेंस की टीम ने रेड़ मारी है। आय से अधिक संपत्ति के मामलें मे उनपर 31 मई को एफआईआर दर्ज की गई है। स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरों की टीमों ने सत्येंद्र कुमार के पूर्णिया, बेतिया, पटना व मोहनिया के ठिकानों में रेड़ पड़ी है। सत्येंद्र कुमार के विरुद्ध 84 लाख 25 हजार रुपये अवैध स्त्रोतों से कमाने के आरोप में विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज किया है।
एसडीएम सत्येंद्र कुमार विभिन्न जगहों पर पदस्थ रहे। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजिलेंस जांच कर रही थी। आरोप पुख्ता पाए जाने पर 31 मई को पटना के स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट में सत्येंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद पटना के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने उनके खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था। जिसके बाद आज उनके ठिकानों पर रेड़ मारी गई।
मोहनिया के एसडीएम आवास के अलावा पटना के जयप्रकाश नगर स्थित एक फ्लैट में यह रेड़ हो हुई है। विजिलेंस की टीम फ्लैट के अंदर कागजात और बाकी चीजों को खंगाल रही है। इसके अलावा बेतिया व कैमूर में भी सत्येंद्र कुमार के ठिकानों पर जांच चल रही है। हालांकि अभी तक क्या कुछ मिला स्पेशल यूनिट टीम ने खुलासा नही किया है।
