Begin typing your search above and press return to search.

DGP ने कहा- मां-बाप की मर्जी से करें शादी, नहीं तो इसके दुखद परिणाम आते हैं...

DGP ने कहा- मां-बाप की मर्जी से करें शादी, नहीं तो इसके दुखद परिणाम आते हैं...
X
By NPG News

पटना 30 दिसम्बर 2021. परिवार में मां-बाप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आज देखने को मिल रहा कि बेटियां बिना मां-बाप की अनुमति के शादी के लिए घर से निकल जाती हैं. इसका काफी दुखद परिणाम होता है. यह बातें बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (SK Singhal) ने कहीं. वे समाज सुधार अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे थे.

आज समस्तीपुर में नीतीश की जनसभा के दौरान बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बेटियों को बड़ी नसीहत दे डाली है. डीजीपी ने कहा है कि बेटियों को अपने मां-बाप की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए. जो बेटियां मां बाप की मर्जी के बगैर खुद फैसला ले रही हैं उनके साथ बहुत बुरा भी हो रहा है.

एसके सिंघल ने कहा कि एक और समस्या सामने आ रही है वो ये है कि कई बेटियां हैं जो शादी के लिए बिना मां-बाप की अनुमति के घर से निकल जाती हैं. इसके दुखद परिणाम निकलते हैं. कई की तो हत्या हो जाती है. एसके सिंघल ने कहा कि कुछ बेटियां तो वेश्यावृति तक पहुंच जाती हैं. इसलिए हम सब का दायित्व है कि बेटा-बेटी से लगातार बात करें और अच्छी शिक्षा दें. कई बार परिणाम मां-पिता को उठाना पड़ता है.

Next Story