IPS सुनील शर्मा को डीजी डिस्क अवॉर्ड: ताड़मेटला हमले में शामिल नक्सल कमांडर भीमा को मुठभेड़ में किया था ढेर, नक्सल मोर्चे पर किये गए उनके बेहतर कार्यो के लिए दिया गया अवॉर्ड
सुकमा 30 दिसम्बर 2021। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा को सीआरपीएफ डीजी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 2017 बेच के आईपीएस सुनील शर्मा को नक्सल मोर्चे पर किये गए उनके बेहतर कार्यो के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया हैं। सुकमा एसपी रहते एसपी सुनील शर्मा ने कई बेहतर कार्य किये है। चर्चित नक्सल कमांडर बस्ता भीमा को ऑपरेशन चला कर मुठभेड़ में एनकाउंटर कर ढेर करने के कारण सुनील शर्मा को यह अवार्ड मिला है।
ज्ञातव्य हैं कि नक्सल कमांडर भीमा का बस्तर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था और वह सुरक्षाबलों के ऊपर 10 से अधिक हमलों में शामिल रहा था। मार्च 2020 में मीनपा में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में भी भीमा शामिल रहा था। उक्त हमले में 17 जवान शहीद हो गये थे।पिछ्ले माह नवम्बर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ताड़मेटला के जंगलों में हुई भिड़ंत में नक्सली कमांडर बस्ता भीमा मारा गया था।
बता दें भीमा पर 5 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया था। सुनील शर्मा के अलावा डीआरजी के दो जवान सोयम एनका व विनय कुमार दूधी को भी डीजी डिस्क अवार्ड से पुरस्कृत किया गया हैं।