Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर अफसरों का तबादला, IAS मधु रानी तेवतिया बनी CM रेखा गुप्ता की सचिव, देखें आदेश

IAS Transfer News: भारतीय प्रशानिक सेवा(आईएएस) के पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है. आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया(IAS Madhu Rani Tewatia) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है.

IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर अफसरों का तबादला, IAS मधु रानी तेवतिया बनी CM रेखा गुप्ता की सचिव, देखें आदेश
X

IAS Transfer न्यूज़ 

By Neha Yadav

IAS Transfer News: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद पहला प्रशानिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशानिक सेवा(आईएएस) के पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है. आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया(IAS Madhu Rani Tewatia) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है.

इस समबन्ध में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, आईएएस मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सचिव बनाया गया है. मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की आईएएस हैं. वहीँ, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अजीमुल हक(IAS Azimul Haque) को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ बनाया गया है. आईएएस अजीमुल हक वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) तथा दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

इसी तरह 2011 बैच के आईएएस संदीप कुमार सिंह(IAS Sandeep Kumar Singh) को दिल्ली की मुख्यमंत्री का स्पेशल सेक्रेट्री बनाया गया है. 2011 बैच के आईएएस रवि झा(IAS Ravi Jha) को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले आयुक्त (आबकारी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 2014 बैच के आईएएस सचिन राणा(IAS Sachin Rana) को एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के मेंबर (एडमिनिस्ट्रेटिव) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

देखें आदेश





कौन है आईएएस मधु रानी तेवतिया

आईएएस मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की AGMUT कैडर की आईएएस हैं.आईएएस मधु रानी तेवतिया पहले एमपी कैडर में थी. बाद में पति के मौत के बाद कैडर चेंज करा कर AGMUT कैडर लिया. आईएएस मधु रानी तेवतिया अपने पति के साथ मध्य प्रदेश कैडर में ही तैनात थीं. आईएएस मधु तेवतिया के पति आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह थे. जिनकी मध्य प्रदेश के मुरैना में 8 मार्च 2012 को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. उस दौरान वो मुरैना जिले के बामौर में प्रशिक्षु पुलिस अनुमंडल अधिकारी (एसडीपीओ) के तौर पर तैनात थे.

वहीँ, मधु रानी तेवतिया की गिनती तेजतर्रार, गंभीर और ईमानदार आईएएस अधिकारी के तौर पर होती है. मधु रानी तेवतिया पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी है.





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story