Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News 2025: एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस दिलराज बने GAD के प्रमुख सचिव, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News 2025: दिल्ली में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 23 अधिकारियों का तबादला हुआ है.

IAS Transfer News 2025:  एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला,
X

IAS Transfer News 2025

By Neha Yadav

IAS Transfer News 2025: दिल्ली में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 23 अधिकारियों का तबादला हुआ है. कई अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तबादले को लेकर दिल्ली सचिवालय ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 2000 बैच की वरिष्ठ अधिकारी आईएएस दिलराज कौर(IAS Dilraj Kaur) को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें सामाजिक कल्याण और SC/ST/OBC कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. आईएएस दिलराज कौर पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थी.

वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही 2003 बैच की आईएएस अधिकारी नंदिनी पालीवाल(IAS Nandini Paliwal) को व्यापार एवं कर विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है. उनकी जगह आईएएस उनकी जगह आईएएस पंडुरंग के पोल (IAS Pandurang K. Pole) को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. इसी तरह वर्तमान में संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस नीरज सेमवाल(IAS Neeraj Semwal) को भूमि एवं भवन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है.

2012 बैच के आईएएस अधिकारी प्रिंस धवन(IAS Prince Dhawan) को डीटीसी के प्रबंध निदेशक (MD) व परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का प्रभार सौपा गया है. इसी तरह आईएएस रश्मि सिंह(IAS Rashmi Singh) को महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस सौम्या सौरभ(IAS Saumya Saurabh) को उत्तर-पश्चिम जिले का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.

2015 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अनिल अग्रवाल(IAS Dr. Anil Agarwal) को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का प्रमुख निदेशक नियुक्त किया गया है. दक्षिण जिले के उपायुक्त के पद पर तैनात आईएएस मेकला चैतन्य प्रसाद(IAS Mekala Chaitanya Prasad) को अब दक्षिण-पश्चिम जिले का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रवि धवन(IAS officer Ravi Dhawan) से बिजली विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है. वो अब केवल दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन के पद पर तैनात रहेंगे.

देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story