Delhi IAS Transfer News 2025: कई सीनियर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, आईएएस प्रशांत बने वित्तीय आयुक्त, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
Delhi IAS Transfer News 2025: दिल्ली में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल(Delhi Administrative Reshuffle) हुआ है. गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सात अफसरों का तबादला(Delhi IAS transfer) हुआ है.

Delhi IAS Transfer News 2025: दिल्ली में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल(Delhi Administrative Reshuffle) हुआ है. गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सात अफसरों का तबादला(Delhi IAS transfer) हुआ है.
दिल्ली सेवा विभाग विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, कई सीनियर अफसरों को इधर से उधर किया गया है. शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस प्रशांत गोयल(IAS Prashant Goyal) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चेतन बी सांघी(IAS Chetan B Sanghi) की जगह जिम्मेदारी मिली है. वित्तीय आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी चेतन बी सांघी(IAS Chetan B Sanghi) 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब आईएएस प्रशांत गोयल को वित्तीय आयुक्त बनाया गया है.
इन आईएएस का हुआ तबादला
1992 बैच के आईएएस अधिकारी बिपुल पाठक(IAS officer Bipul Pathak) को वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया है. साथ ही वो एसीएस (उद्योग) और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस प्रशांत गोयल(IAS Prashant Goyal) को वित्तीय आयुक्त नियुक्त किया गया है.
1997 बैच के आईएएस संदीप कुमार(IAS Sandeep Kumar) को सतर्कता विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही वो प्रशासनिक सुधार और पर्यावरण एवं वन विभाग की अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
2004 बैच के आईएएस पांडुरंग के पोल(IAS Pandurang K Poll) जो उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर तैनात है. उन्हें अब शहरी विकास विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है.
2012 बैच के आईएएस ए नेदुनचेझियान(IAS A Nedunchezhiyan) को दिल्ली अग्निशमन सेवा में प्रधान निदेशक नियुक्त किया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा में प्रधान निदेशक नया पद है.
2012 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा(IAS Arun Kumar Mishra) को एमसीडी भेजा गया है. उन्हें हाल ही में गोवा से स्थानांतरित किया गया था.
2014 बैच के आईएएस सुनील अंचीपाका(IAS Sunil Achipaka) को व्यापार एवं कर विभाग का विशेष आयुक्त बनाया गया है.
देखें आदेश
