Begin typing your search above and press return to search.

CS अमिताभ की 3 दिन में कलेक्टरों की आज दूसरी VC, बालोद में टोकन लेते 17 महिलाओं के घायल होने से CS खफा, IG, SP भी रहेंगे मौजूद

CS अमिताभ की 3 दिन में कलेक्टरों की आज दूसरी VC, बालोद में टोकन लेते 17 महिलाओं के घायल होने से CS खफा, IG, SP भी रहेंगे मौजूद
X
By NPG News

NPG. NEWS

रायपुर, 30 नवंबर 2022। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन आज 30 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में 1 दिसम्बर से शुरू हो रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव इसके साथ ही कोविड-19 के नये वेरियेंट से बचाव की आवश्यक तैयारी की समीक्षा भी करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संभाग के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक उपस्थित रहेंगे। बताते हैं, कल बालोद में धान बेचने भगदड़ मचने से 17 महिलाएं जख्मी हो गईं थी। बालोद मुख्य सचिव का गृह जिला भी है। कल की घटना से चीफ सिकरेट्री क्षुब्ध हैं।

Next Story