Home > ब्यूरोक्रेट्स > CS अमिताभ जैन कल से लंबी छुट्टी पर, ACS सुब्रत साहू संभालेंगे चीफ सिकरेट्री का कार्यभार, देखिए आदेश
CS अमिताभ जैन कल से लंबी छुट्टी पर, ACS सुब्रत साहू संभालेंगे चीफ सिकरेट्री का कार्यभार, देखिए आदेश
BY sandeep kadukar24 May 2023 1:47 PM GMT

X
sandeep kadukar24 May 2023 1:47 PM GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन कल से अवकाश पर जा रहे हैं। वे 25 मई से 9 जून तक छुट्टी पर रहेंगे। उनके अवकाश में रहने पर एसीएस सुब्रत साहू चीफ सिकरेट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें, अमिताभ जैन की बेटी की पांच जून को शादी है। यूपी कैडर के आईएएस से उनकी बेटी का ब्याह हो रहा है। इस मौके पर 5 जून को राजधानी रायपुर में नौकरशाहों का बड़ा जमावड़ा लगेगा। यूपी से कई आईएएस के रायपुर पहुंचने की खबर है। छत्तीसगढ़ से भी लगभग सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी समेत फील्ड में पोस्टेड ब्यूरोक्रेट्स शादी में हिस्सा लेने रायपुर आएंगे।
Next Story