Begin typing your search above and press return to search.

Collector-SP Removed: कलेक्टर-SP हटाये गए: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, इन राज्यों के कलेक्टर-एसपी का तबादला

Collector-SP Removed: चुनाव आयोग ने कहा है कि उन्होंने नेतृत्वकर्ता पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिसके तहत आयोग ने आठ गैर-कैडर एसपी और...

Collector-SP Removed: कलेक्टर-SP हटाये गए: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, इन राज्यों के कलेक्टर-एसपी का तबादला
X
By Sandeep Kumar

Collector-SP Removed नईदिल्ली। पिछले दिनो चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी सहित कई राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया था। अब चुनाव आयोग ने चार राज्यों के कलेक्टर और 8 एसपी को हटा दिया है। आयोग ने पंजाब,ओडिशा,गुजरात और बंगाल में नॉन कैडर के अफसरों को हटाया है। दरअसल जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें से कुछ के राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।

असम में CM हिमंता बिस्वा सरमा के भाई SP सोनितपुर सुशांत बिस्वा सरमा, गुजरात में छोटा उदयपुर एसपी,अहमदाबाद ग्रामीण एसपी,पंजाब के पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिले के पुलिस अधीक्षक को हटाया गया है। पंजाब में खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल के भाई SSP भटिंडा हरनानबीर सिंह गिल को हटाया गया है।

आयोग ने जिन कलेक्टरों को हटाया है, उनमें ओडिशा के ढेंकानाल जिलाधिकारी, देवगढ़, बंगाल के मोदिनीपुर जिलाधिकारी, झारग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिले के कलेक्टरों को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि उन्होंने नेतृत्वकर्ता पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिसके तहत आयोग ने आठ गैर-कैडर एसपी और एसएसपी अधिकारियों और पांच गैर-कैडर जिलाधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है। मालूम हो कि इससे पहले चुनाव आयोग ने 18 मार्च को भी देश के विभिन्न राज्यों के गृह सचिवों का तबादला करने का आदेश दिया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story