Chhattisgarh Collector: कलेक्टर को पत्र लिखने वाला क्लर्क CMO से रिलीव, मगर दूसरे क्लर्क को दिला दिया VIP जिले के नगर पंचायत का चार्ज...
Chhattisgarh Collector: सचिव से बात होने का हवाला देते हुए कलेक्टर को पत्र लिख धौंस झाड़ने वाले जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ को आज शाम रिलीव कर दिया गया। जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर नए सीएमओ ने अपना पदभार संभाल लिया। मगर नए वाले का भी वही हाल है। राजस्व उप निरीक्षक याने बाबू रैंक के मुलाजिम को नगरीय प्रशासन विभाग ने नया सीएम ज्वाईन करा दिया।
Chhattisgarh Collector: रायपुर। NPG.NEWS ने आज दोपहर एक खबर प्रकाशित की थी कि बगीचा नगर पंचायत के सहायक ग्रेड-2 रैंक के चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर ने जशपुर कलेक्टर को पत्र लिख बताया था कि मेरी सचिव से बात हो गई है...मेरा ट्रांसफर रुक गया है।
सवाल यह नहीं कि क्लर्क ने कलेक्टर को पत्र कैसे लिख दिया। सरकार का छोटा-से-छोटा मुलाजिम भी अपने जिले के कलेक्टर को पत्र लिख सकता है। मगर बगीचा सीएमओ के पत्र की मजमूं आपत्तिजनक थी।
पत्र में कलेक्टर से भी वरिष्ठ अफसर का हवाला देकर पत्र लिखने का मतलब तो यही हुआ कि आप कलेक्टर पर धौंस झाड़ने की कोशिश कर रहे हो कि मेरी सचिव से बात हो गई है...मेरा ट्रांसफर रुक गया है...मेरे तरफ अब देखना मत।
बहरहाल, एनपीजी न्यूज की खबर के बाद घंटे भर के भीतर बगीचा के प्रभारी सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी को सूरजपुर नगर पंचायत में सहायक ग्रेड-2 के पद के लिए रिलीव कर दिया गया।
जब यह वाकया हुआ, उस समय मुद्रिका तिवारी रायपुर में थे। वे रायपुर में उच्चाधिकारियों से मिलने आए थे। उन्हें लगा कि कलेक्टर को पत्र लिख दिया हूं तो अब नए वाले की ज्वाईनिंग नहीं हो पाएगी। मगर उल्टा हो गया।
मगर नगरीय प्रशासन ने वीआईपी जिले के बगीचा नगर पंचायत में सहायक ग्रेड-2 को हटाकर उसी बाबू रैंक के मुलाजिम को फिर सीएमओ बना दिया। कोतमा ट्रांसफर होकर बगीचा आए क्षितिज सिंह राजस्व उप निरीक्षक हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग को पता नहीं क्या हो गया है, लगातार बाबुओं को अफसर बनाने का काम कर रहा है। 178 नगरीय निकायों में 150 से अधिक निकायों में नगरीय प्रशासन ने बाबुओं को सीएमओ बना दिया है।
यहां देखिए पत्र और लिस्ट |
NPG.NEWS में आज दोपहर प्रकाशित खबर...
मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के जिले में सभी विभाग ठोक बजाकर अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्तियां करते हैं। मगर जशपुर के बगीचा नगर पंचायत में सहायक ग्रेड-2 मुद्रिका प्रसाद तिवारी को सीएमओ बनाया गया था, अब उनकी जगह राजस्व उप निरीक्षक क्षितिज सिंह को अपाइंट किया गया है। राजस्व उप निरीक्षक बोले तो राजस्व वसूली करने वाला सबसे छोटा मुलाजिम।
चार्ज को लेकर तमाशा
26 दिसंबर 2024 के आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा था कि मुद्रिका तिवारी को सीएमओ से हटाकर सूरजपुर नगर पंचायत में सहायक ग्रेड-2 के मूल पद पर सात दिवस के भीतर ज्वाईन करना है। उनकी जगह कोतमा से क्षितिज सिंह को नया सीएमओ बनाया गया। मगर आदेश निकले 15 दिन हो गया, मुद्रिका तिवारी कुर्सी छोड़ने तैयार नहीं हैं। उधर, क्षितिज सिंह ने 2 जनवरी को बगीचा पहुंचकर कागजों में अपनी ज्वाईनिंग दे दी। मगर पुराने सीएमओ उन्हें प्रभार दे नहीं रहे। इसको लेकर बगीचा में खूब तमाशा हो रहा है।
कलेक्टर को पत्र
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कदाचरण का यह पराकाष्ठा होगा कि बाबू कलेक्टर को पत्र लिख बता रहा कि सचिव से उनकी बात हो गई है, मेरा ट्रांसफर रुक गया है। जबकि, ट्रांसफर रुकने का न कोई आदेश निकला है और न ही कुछ मौखिक ही कहा गया है। डायरेक्ट्रेट में किसी को पता नहीं कि सरकार ने बगीचा सीएमओ के ट्रांसफर को स्थगित कर दिया है।
क्या लिखा पत्र में
बगीचा के सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी ने कल 8 जनवरी को कलेक्टर को संबोधित करते हुए पत्र लिखा। विषय था...स्थानांतरण के संबंध में। संदर्भित विषयान्तगर्त लेख है कि छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मेरा सूरजपुर ट्रांसफर किया गया था। जिस संबंध में मेरे निवेदन पर सचिव महोदय नगरीय प्रशासन द्वारा मेरे स्थानांतरकरण को वर्तमान में रोक दिया गया है। अतएव, सूचना आपकी ओर सादर संप्रेषित है।
ब्यूरोक्रेसी भी हैरान
छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ है कि बाबू कलेक्टर को अपने ट्रांसफर रुकने की सूचना दे और वो भी विभागीय सचिव का हवाला देते हुए। इस खबर से ब्यूरोक्रेसी भी स्तब्ध है। सचिव को अगर इस बारे में कोई निर्देश कलेक्टर को देना होता तो वे खुद भी दे सकते थे। जशपुर कलेक्टर उनसे 10 साल जूनियर हैं। ऐसे में तो यही हुआ कि सीएमओ सचिव के नाम पर कलेक्टर पर धौंस जमा रहे हैं।