Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Power Game: कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का चीफ सिकरेट्री? छत्तीसगढ़ पावर गेम में पढ़िये स्पेशल स्टोरी...

Chhattisgarh Power Game: छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन के रिटायरमेंट की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। उनके पास अब 26 और 27 जून दो वर्किंग डे बच गया है। इसके बाद दो दिन अवकाश है, फिर सोमवार 30 जून को सेवानिवृत्ति। अमिताभ जैन की जगह नए मुख्य सचिव के लिए अटकलबाजियां तेज हो गई है। सबस बड़ा सवाल है चीफ सिकरेट्री की नियुक्ति के लिए बाकी राज्यों की तरह कोई नाम आएगा या फिर राज्य स्तर पर तय किया जाएगा।

Chhattisgarh Power Game: कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का चीफ सिकरेट्री? छत्तीसगढ़ पावर गेम में पढ़िये स्पेशल स्टोरी...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Power Game: रायपुर। चीफ सिकरेट्री के लिए पांच दावेदार हैं। अमिताभ जैन के बाद सीनियरिटी में दूसरे नंबर पर एसीएस रेण पिल्ले हैं। उनके बाद सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ। अगर दिल्ली से कोई नाम आया तो इन पांच में से किसी भी नाम पर मुहर लग सकती है। मगर राज्य स्तर पर अगर बात करें तो सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। साफ-सुथरी छबि की वजह से मनोज पिंगुआ सबके पसंद हो सकते हैं तो सुब्रत साहू के लिए एक लॉबी प्रयास कर रही। उसके पीछे एक दलील ये दी जा रही कि सुब्रत के सीएस बनने पर ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ मंत्रालय में बने रहेंगे।

मगर ये भी सही है कि पिछले मुख्यमंत्री के सिकरेट्री होना उनके दावे को कमजोर कर रहा है। वैसे, मंत्रिपरिषद में दो-एक मंत्री ऋचा शर्मा के नाम की वकालत कर रहे तो संघ के भीतर रेणु पिल्ले को सपोर्ट करने वाले कम नहीं हैं। संघ के लोगों का कहना है कि कड़क और ईमानदार होने के बेस पर किसी सीनियर अफसर को कैसे सुपरसीड किया जा सकता है। बहरहाल, देखिए छत्तीसगढ़ पावर गेम का स्पेशल स्टोरी....इसमें राज्य स्तर पर जिन दो नामों की सबसे अधिक चर्चाएं हैं, उस पर फोकस किया गया है। लेकिन, अगर पीएमओ से कोई नाम आ गया तो उलट-पुलट भी हो सकता है। देखिए छत्तीसगढ़ पावर गेम का पीडीएफ...



Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story