Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: सुबह 8 बजे ही स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त डॉ. प्रियंका शुक्‍ला औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं सरकारी अस्‍पताल: जानिये.. फिर क्‍या हुआ

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: सुबह 8 बजे ही स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त डॉ. प्रियंका शुक्‍ला औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं सरकारी अस्‍पताल: जानिये.. फिर क्‍या हुआ
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में राज्य स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने बेमेतरा ज़िला अस्पताल का प्रातः 8 बजे औचक निरीक्षण किया तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, शिशु रोग, प्रसव कक्ष ,एसएनसीयू, पोषण पुर्नवास केंद्र, सैंपल कलेक्शन कक्ष सहित लैब, वार्ड,फिजियोथेरेपी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मरीजो से मुलाकात कर कुशलक्षेम भी पूछा व अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी ली ।

भ्रमण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई और रख रखाव पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए और बताया कि पुनः राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और तब तक समस्या का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।

आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल सलाहकार के साथ राज्य स्तर से राज्य कार्यक्रम अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य तथा शिशु स्वास्थ्य, ओएसडी एनएचएम, राज्य सलाहकार अस्पताल प्रशासन व अन्य अधिकारीण उपस्थित रहे। सभी राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत आमजन को प्रदाय की जा रही सभी सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुधार हेतु कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story