Chhattisgarh News: कल रिटायर होंगे रेरा चेयरमैन विवेक ढांड, पीसीसीएफ संजय शुक्ला के नए चेयरमैन बनने की चर्चा
Chhattisgarh News: RERA chairman Vivek Dhand will retire tomorrow, talk of PCCF Sanjay Shukla becoming the new chairman
Chhattisgarh News: रायपुर। रेरा के फर्स्ट चेयरमैन विवेक ढांड कल 13 जनवरी को रिटायर हो जाएंगें। हालांकि, उनका रिटायरमेंट 15 जनवरी है। मगर शनिवार, रविवार अवकाश होने की वजह से कल उनकी औपचारिक विदाई हो जाएगी। 81 बैच के आईएएस अफसर विवेक ढांड छत्तीसगढ़ के करीब पौने चार साल चीफ सिकरेट्री रहे हैं। रेरा चेयरमैन बनने के लिए उन्होंने 11 जनवरी 2018 को वीआरएस ले लिया था। 11 जनवरी को ही उन्हें रमन सरकार ने रेरा का फर्स्ट चेयरमैन अपाइंट किया था। रेरा चेयरमैन का कार्यकाल पांच साल या फिर 65 साल उम्र होना चाहिए। इनमें से जो पहले होगा, उसे मान्य किया जाएगा। ढांड मार्च में 65 के होंगे मगर रिटायरमेंट से ढाई महीने पहले वे रेरा चेयरमैन बन गए थे। लिहाजा, 15 जनवरी को उनका पांच साल पूरा हो जाएगा।
अगले रेरा चेयरमैन के लिए मगर हेड ऑफ फॉरेस्ट संजय शुक्ला की चर्चा तेज है। संजय इंजीनिरियंग बैकग्राउंड के आईएफएस हैं। लंबे समय तक हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर रह चुके हैं। आवास पर्यावरण विभाग के सिकरेट्री भी। रिजल्ट देने वाले अधिकारी भी माने जाते हैं। हालांकि, उनका रिटायरमेंट मई में है। मगर सरकार चाहे तो मई तक पोस्ट खाली रख सकती है। क्योंकि, रेरा कोई संवैधानिक संस्था नहीं है कि पद को खाली नहीं रखा जा सकता। रमन सरकार के दौरान विवेक ढांड के लिए मुख्य सूचना आयुक्त का पद करीब 19 महीने खाली रखा गया था। सरजियस मिंज अप्रैल 2016 में रिटायर हो गए थे। उस समय रेरा नहीं आया था। बाद में रेरा आया तो ढांड का नाम रेरा के लिए चलने लगा। फिर नवंबर में एमके राउत रिटायर हुए तो उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया और विवेक ढांड को जनवरी 2018 में रेरा चेयरमैन। बहरहाल, ये अभी अटकलों में है। मुख्यमंत्री को फैसला करना है, रेरा का अगला चेयरमैन कौन होगा।