Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ CMO में हुआ कार्य विभाजन, संभाग प्रभारी भी बनाए गए, देखिये आदेश...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सचिवालय में पहली बार प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की तरह कार्य विभाजन किया गया है. प्रमुख सचिव सुबोध सिंह ने सचिवों को कार्यों का बंटवारा करते हुए संभागों का प्रभार भी दिया है.
Chhattisgarh News: रायपुर. छत्तीसगढ़ क़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिवालय में पांचो प्रमुख सचिव और सचिवों को कार्य विभाजन किया गया है. हालांकि, डॉ रमन सिंह क़े सचिवालय में भी एक सचिव अपने विभाग की फ़ाइल मुख्यमंत्री से नहीं कराता था. ऐसा इसलिए किया गया था कि फ़ाइल पर सेकंड ओपिनियन भी मिल सके. मगर, इस बार इस सिस्टम को और रिफाइन करते हुए और कसावट लाया गया है.
प्रमुख सचिव सुबोध सिंह क़े दस्तखत से जारी आदेश क़े अनुसार कुछ विभाग सुबोध सिंह के पास भी है. उन्होंने पांचो संभाग क़े लिए प्रभारी भी नियुक्त किया है. मुकेश कमार बंसल को रायपुर के साथ दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पी दयानन्द को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह बसवराजू को सरगुजा और राहुल भगत को बस्तर की कमान सौंपी गई है।
Next Story