Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: सचिवों की कमेटी लेगी मुख्य सचिव का इंटरव्यू, CIC के लिए CS अमिताभ जैन समेत इन 32 को इंटरव्यू कॉल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त के लिए गठित सर्च कमेटी ने 32 लोगों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया है. 26 मार्च को इस एक पद के लिए इंटरव्यू होगा.

Chhattisgarh News: सचिवों की कमेटी लेगी मुख्य सचिव का इंटरव्यू, CIC के लिए CS अमिताभ जैन समेत इन 32 को इंटरव्यू कॉल
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh News रायपुर. मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ACS मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में पांच सदस्ययी सर्च कमेटी बनाया है। चूकि CIC के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी अप्लाई किया है, इसलिए ये स्थिति पैदा हो रही कि सचिवो की टीम अपने बॉस का इंटरव्यू लेगी।

बहरहाल, सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने वेबसाइट पर इंटरव्यू के बारे में जानकारी अपलोड किया है, वो इस प्रकार है।

माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा MISCELLANEOUS APPLICATION NO. 1979/2019 IN W.P.(C) NO. 436/2018 में जारी आदेश/निर्देश 07.01.2025 अनुसार राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में मापदण्ड तय कर, परीक्षण कर, अनुशंसा दिये जाने हेतु सर्च कमेटी का गठन किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में दिनांक 05.03.2025 को मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा एवं अिवनाश चम्पावत उपस्थित हुए। उक्त बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये हैं:-

(1) राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में जारी विज्ञापन क्रमशः 5.09.2022, 07.02.2024 एवं 29.11.2024 के संदर्भ में, आवेदन आमंत्रित किये जाने की अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय पर प्राप्त आवेदनों की संख्या क्रमश: 94, 58 एवं 57, कुल 209 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कुल 209 आवेदन पत्र 155 आवेदनकर्ताओं से प्राप्त हुए। 155 आवेदनकर्ताओं में से 114 आवेदनकर्ताओं द्वारा राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

(२) गठित सर्च समिति द्वारा सभी आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी किया गया। आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, आवेदक के आवेदन-पत्र और संलग्न दस्तावेजों में उल्लेखित अनुसार जो विधि, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क या प्रशासन और शासन में अनुभव 30 वर्ष या उससे अधिक हो, साथ ही आयु 65 वर्ष से कम हो, केवल उन्हीं आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

(3) बैठक में निम्निलिखित पात्र आवेदनकर्ताओं को दिनांक 26.03.2025, स्थान न्यू सर्किट हाउस, नवा रायपुर में साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने का निर्णय लिया गया :-

साक्षात्कार हेतु आवेदकों को निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होने हेतु अनिवार्य किया गया है।

पढ़िए उन 32 आवेदकों की सूची.....







Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story