Begin typing your search above and press return to search.

फोटो में सरकारः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा...ये ही असली सरकार

फोटो में सरकारः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा...ये ही असली सरकार
X
By NPG News

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के साथ फोटो सेशन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दायी तरफ चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन और बायी तरफ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा बैठे। इस फोटो की कल काफी चर्चा रही। क्योंकि सही मायने में कहा जाए तो असली सरकार यही है। मुख्यमंत्री तो राज्य के सर्वेसर्वा होते हैं, उनकी योजनाओं को धरातल पर सही ढंग से पहुंचाने का दायित्व कार्यपालिका का होता है। और चीफ सिकरेट्री इसके प्रमुख होते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के बाद प्रोटोकॉल में मंत्री आते हैं। लेकिन, मंत्रियों का पदीय दायित्व मुख्यमंत्री से जुड़ा होता है। सरकार का मतलब मुख्यमंत्री होता है। मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज के संचालन की दृष्टि से जरूर मंत्रियों को विभाग सौंपते हैं, मगर उनके सारे अधिकार मुख्यमंत्री में समाहित होते हैं। चीफ सिकरेट्री सरकार के सबसे ताकतवर कैबिनेट के सिकरेट्री भी होते हैं। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के बगल में सीएस बैठते हैं। सरकार की सारी अहम फाइलें मुख्य सचिव के टेबल से होकर गुजरती है। दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक पर राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। ये दोनों पद 80 हजार स्केल वाले राज्य के शीर्ष पद होते हैं। हालांकि, राज्यों में सीएम सचिवालय भी काफी ताकतवर होता है। पिछले एक दशक से छत्तीसगढ़ में सीएम सचिवालय की भूमिका बढ़ी है मगर सीएम सचिवालय का मतलब सीएम होता है। सीएम सचिवालय के अधिकारी हंडेड परसेंट सीएम के प्रति उत्तरदायी होते हैं। इसलिए, उनको सीएम से अलग काउंट नहीं किया जाता। यही वजह है कि सीएम सचिवालय में सीएम के पसंद का और उसमें भी चुनिंदा तथा काबिल अफसरों को तैनात किया जाता है।

Next Story