Begin typing your search above and press return to search.

आईएएस रेणु पिल्ले भारत सरकार में सिकरेट्री इम्पेनल, केंद्र ने 27 अधिकारियों का लिस्ट किया जारी, 91 बैच की आईएएस अफसर हैं रेणु

आईएएस रेणु पिल्ले भारत सरकार में सिकरेट्री इम्पेनल, केंद्र ने 27 अधिकारियों का लिस्ट किया जारी, 91 बैच की आईएएस अफसर हैं रेणु
X
By NPG News

IAS Renu Pillay Secretariat Empanel in Government of India:

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस रेणु पिल्ले भारत सरकार में सिकरेट्री इम्पेनल हो गई हैं। केंद्र ने 91 बैच के आईएएस अधिकारियों को सेंट्रल डेपुटेशन के लिए सूचीबद्ध किया है, इनमें इस बैच के 27 अधिकारियों को सिकरेट्री और सिकरेट्री समकक्ष इम्पेनल होने का अवसर मिला है। रेणु फिलवक्त एडिशनल चीफ सिकरेट्री ग्रामीण और पंचायत हैं।

इस वक्त छत्तीसगढ़ से तीन आईएएस अधिकारी केंद्र में सिकरेटी इम्पेनल हैं। 87 बैच के बीवीआर सुब्रमणियम, 89 बैच के अमिताभ जैन और अब 91 बैच की रेणु पिल्ले। सुब्रमणियम भारत सरकार में सिकरेट्री कामर्स हैं। अमिताभ जैन चीफ सिकरेट्री हैं। इनमें सुब्रमणियम इस साल रिटायर हो जाएंगे। अमिताभ 2025 में रिटायर होंगे। और, रेणु 2028 में। अमिताभ जैन के सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की बीच-बीच में अटकलें चलती है। कुछ महीने पहले ही चर्चा थी कि उन्होंने राज्य सरकार से प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी मांगा था। लेकिन इस खबर के बारे में न तो सरकार के बारे में कुछ कहा गया और न ही अमिताभ की तरफ से। सो, बात आई-गई खतम हो गई। वैसे रेणु पिल्ले के रिटायरमेंट में पूरे छह साल बाकी है। लिहाजा, अमिताभ के साथ वे भी चाहे तो भारत सरकार जा सकती हैं। इसलिए, क्योंकि दोनों शीर्ष आईएएस अफसरों के पास काफी वक्त बचा है।

भारत सरकार में छत्तीसगढ़ कैडर से सिकरेट्री वैसे ना के बराबर ही रहे हैं। इम्पेनल तो कई अफसर हुए मगर पोस्टिंग नहीं हो पाई। एसके मिश्रा, शिवराज सिंह, एन बैजेंद्र कुमार भी सिकरेट्री इम्पेनल हुए थे।

Next Story