Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh IAS Pramotion News: IAS प्रमोशन न्यूज: 2007 बैच के 6 आईएएस को सेक्रेटरी बनाने डीपीसी ने दी हरी झंडी, एक के प्रमोशन पर लगा ब्रेक...

Chhattisgarh IAS Pramotion News: IAS प्रमोशन न्यूज: 2007 बैच के 6 आईएएस को सेक्रेटरी बनाने डीपीसी ने दी हरी झंडी, एक के प्रमोशन पर लगा ब्रेक...

Chhattisgarh IAS Pramotion News: IAS प्रमोशन न्यूज: 2007 बैच के 6 आईएएस को सेक्रेटरी बनाने डीपीसी ने दी हरी झंडी, एक के प्रमोशन पर लगा ब्रेक...
X
By NPG News

Chhattisgarh IAS Pramotion News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2007 बैच के आईएएस को सेक्रेटरी प्रमोट करने मंत्रालय में डीपीसी की बैठक हुई। चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई डीपीसी ने सात में से छह अफसरों को सचिव बनाने हरी झंडी दे दी। सिर्फ जनकराम पाठक का मामला लटक गया। सनिष्ठा प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से उनके प्रमोशन पर विचार नहीं किया गया। दरअसल, जनक राम के खिलाफ जांजगीर कलेक्टर रहते दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। इसका अभी खात्मा नही हुआ है। डीओपीटी के साफ निर्देश है कि रेप, पास्को, गबन जैसे अपराधिक प्रकरण होने पर सनिष्ठा प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा। और उसके बिना प्रमोशन होता नहीं।

बहरहाल, सिकरेट्री प्रमोट होने वाले छह आईएएस अधिकारियों में से केसी देव सेनापति डेपुटेशन पर हैं। सेनापति का सेंट्रल डेपुटेशन है मगर पोस्टिंग डायरेक्टर जनगणना के तौर पर रायपुर में ही है। शम्मी आबिदी डायरेक्टर ट्राईबल, हिमशिखर गुप्ता स्पेशल सिकरेट्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता और वाणिज्यिक कर, मोहम्मद कैसर हक मनरेगा आयुक्त और यशवंत कुमार रायपुर डिवीजनल कमिश्नर हैं। बसव राजू होम स्टेट डेपुटेशन पर कर्नाटक में थे। हाल ही में वे छत्तीसगढ़ लौटे हैं। छह आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में सचिवों की संख्या और बढ़ जाएगी। जीएडी सूत्रों का कहना है, डीपीसी के बाद 2007 बैच के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की फाइल सीएम के पास भेज दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद वे सभी पदोन्नत हो जाएंगे। सचिव बनने वाले सभी आईएएस कई जिलों के कलेक्टर रहने के अलावा कई अहम दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

Next Story