Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh IAS Association: डॉ. संजय अलंग बने छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसियेशन के वाइस प्रेसिडेंट, रजत बंसल कल्चरल सिकरेट्री, देखिए और किन्हें मिली कार्यकारिणी में नई जिम्मेदारी

Chhattisgarh IAS Association: डॉ. संजय अलंग बने छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसियेशन के वाइस प्रेसिडेंट, रजत बंसल कल्चरल सिकरेट्री, देखिए और किन्हें मिली कार्यकारिणी में नई जिम्मेदारी
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Chhattisgarh IAS Association: रायपुर। आईएएस एसोसियेशन में कुछ नए अफसरों को शामिल किया गया है। हालांकि, प्रेसिडेंट मनोज पिंगुआ और सिकरेट्री आर. प्रसन्ना अपने पद पर बने रहेंगे। कुछ अधिकारी रिटायर हुए हैं। उनकी जगह पर नए अफसरों को एसोसियेशन में शामिल किया गया है। इनमें पहला नाम बिलासपुर कमिश्नर से हाल ही में रायपुर कमिश्नर बनें डॉ. संजय अलंग का है। अलंग को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसी तरह बसव राजू का ज्वाइंट सिकरेट्री, रजत बंसल को कल्चरल सिकरेट्री और नम्रता गांधी को एक्जीक्यूटिव मेम्बर बनाया गया है।

आईएएस एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है...मनोज कुमार पिंगुआ अध्यक्ष, डॉ संजय अलंग वाइस चेयरमैन, आर प्रसन्ना सिकरेट्री, तंबोली अय्याज फकीरचंद, बसवराज एस ज्वाइंट सिकरेट्री, श्रद्धा वर्मा ट्र्रेजरर, अभिजीत सिंह को-ट्रेजरर, रजत बंसल सह कोषाध्यक्ष, केसी देव सेनापति स्पोर्ट्स सिकरेट्री, अंकित आनंद, कार्तिकेय गोयल, नम्रता गांधी और पदमिनी भोई एक्जीक्यूटिव मेम्बर।

Ias association office bearers

President

Shri Manoj Kr. Pingua

Vice President

Dr. Sanjay Kr. Alang

Secretary

Shri R.Prasana

Jt. Secretary

Shri Basavaraju S

Shri Tamboli Ayyaj Phakirbhai

Treasurer

Smt. Sharda Verma

Co- Treasurer

Shri Abhijeet Singh

Cultural Secretary

Shri Rajat Bansal

Sports Secretary

Shri K.C. Devasenapathi

Executive Member

Shri Ankit Anand

Shri Kartikeya Goel

Smt. Namrata Gandhi

Smt. Padmini Bhoi Sahu

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story